HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिहार में वोट मांगने आए नेता के साथ मारपीट के दावे से असंबंधित वीडियो वायरल

बिहार की गया पुलिस ने बूम को बताया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति कोई जन प्रतिनिधि नहीं है. यह एक कार और बाइक सवारों के बीच हुई झड़प का वीडियो है.

By -  Jagriti Trisha |

12 Nov 2025 6:29 PM IST

सोशल मीडिया पर बिहार में वोट मांगने आए प्रत्याशी के साथ मारपीट के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं कुछ यूजर्स ने इसी वीडियो को उत्तर प्रदेश के मथुरा का बताते हुए दावा किया कि स्थानीय लोगों ने बागेश्वर धाम का विरोध करने वाले आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव की पिटाई कर दी.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो न ही बागेश्वर धाम के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा है और न ही बिहार चुनाव से. यह बिहार के गया स्थित गुरारू थाना क्षेत्र का वीडियो है, जहां कुछ बाइक सवारों ने एक कार सवार के साथ मारपीट कर दी थी.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कार की सनरूफ पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दे रहा है, जिसके साथ कई लोग कार पर चढ़कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बिहार में जीत के बाद पांच सालों में पहली बार अपने क्षेत्र में वोट मांगने पहुंचे नेता का लोगों ने जमकर विरोध किया और उसके साथ मारपीट की. (आर्काइव लिंक)

वहीं कुछ एक्स और फेसबुक यूजर ने वीडियो को मथुरा का बताते हुए दावा किया कि बागेश्वर धाम की रैली का विरोध कर रहे आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. (आर्काइव लिंक)

गौरतलब है कि बीते दिनों आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री की सनातन यात्रा का विरोध किया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने दामोदर यादव का पुतला दहन किया था.

पड़ताल में क्या मिला:

वीडियो बिहार के गया जिले का है

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें 'सर्वोत्तम क्लासेस' नाम के एक कोचिंग सेंटर का साइनबोर्ड दिखा, जिसपर पता मथुरानगर लिखा हुआ था. इसके अलावा इसपर 'बिहार बोर्ड' की पढ़ाई का भी जिक्र था.

यहां से हिंट लेकर हमने गूगल मैप पर इस लोकेशन की तलाश की तो पाया कि यह स्थान बिहार के गया जिले में स्थित है. अधिक जानकारी के लिए हमने साइनबोर्ड पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया.

बूम से बातचीत में 'सर्वोत्तम क्लासेस' के डायरेक्टर आकाश कुमार ने बताया कि उनका कोंचिंग सेंटर गया के गुरारू थाना क्षेत्र में स्थित है. इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "यह पिछले महीने का वीडियो है. पहले कार वाले ने टक्कर मारी थी फिर उसके साथ बाइक सवार लोगों ने मारपीट कर दी. मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी."

गया की गुरारू पुलिस ने किया वायरल दावे का खंडन

पुष्टि के लिए हमने गुरारू पुलिस से संपर्क किया. गुरारू पुलिस स्टेशन के एसएचओ अखिलेश कुमार ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया कि यह एक एक्सीडेंट से जुड़ा मामला था. औरंगाबाद की तरफ से आ रही इस कार ने कसमा के पास किसी को टक्कर मार दी और रोकने पर नहीं रुकी, जिसके बाद लोगों ने उसका पीछा किया और मथुरापुर में उसके साथ मारपीट की.

उन्होंने कहा, "यह वीडियो किसी उम्मीदवार की मारपीट या बागेश्वर धाम के विरोध से जुड़ा नहीं है. गुरारू थाने में पीड़ित की तहरीर पर मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है."

बूम को मामले की एफआईआर कॉपी भी मिली, जिसमें दर्ज तारीख के मुताबिक घटना 27 अक्टूबर 2025 की है. एफआईआर में पीड़ित रामजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर उनकी कार को रोका फिर उनके साथ गाली-गलौज की और 60 हजार रुपये नकद, सोने की चेन व उनका मोबाइल फोन भी ले लिया.

कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे संबंधित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें कोंच थाना क्षेत्र के बैंकठपुर निवासी रामजीत कुमार के हवाले से कहा गया कि चारपहिया वाहन से रफीगंज से मथुरापुर लौटने के दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को रोका, उनके साथ गाली-गलौज की, उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और नकद 60 हजार रुपये लूट लिए.



Tags:

Related Stories