HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का पुराना वीडियो हाल का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है. इसका हाल में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 6 Dec 2023 10:26 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति रोते हुए कुछ कहता नज़र आ रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि यह व्यक्ति रोहित गोदारा का भाई है जो राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अपनी बात रख रहा है. 

दरअसल, मंगलवार 5 दिसम्बर को जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुस कर हत्या कर दी गयी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है. इसी सन्दर्भ में सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2022 का है, इसका हाल में हुई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई सम्बन्ध नहीं है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर ) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रोहित गोदारा का भाई आया सामने , रखी अपनी बात #सुखदेवसिंहगोगामेड़ी"



वीडियो को हाल का बताते हुए अनेक यूज़र्स ने इसे एक्स पर शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 

फ़ेसबुक पर भी कुछ यूज़र्स ने इसे राजस्थान में हाल में हुई हत्या के बाद का बताकर शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक

बूम को एक्स पर पड़ताल के दौरान 'ज़ी राजस्थान' ( ZEE Rajasthan) द्वारा 15 दिसम्बर 2022 को पोस्ट किया हुआ हुबहू यही वीडियो मिला. वीडियो के साथ लिखा गया है कि "बीकानेर से बड़ी खबर, गैगस्टर राजू ठेहट हत्या से जुड़ा मामला, हत्या की साजिश में नाम आ रहे रोहित गोदारा के भाई का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, रोहित गोदारा का परिवार कर रहा रोहित का विरोध, रखी अपने दिल की बात."


इससे मदद लेते हुए हमने इस बारे में पड़ताल की. 15 दिसम्बर 2022 की 'ज़ी राजस्थान' की रिपोर्ट के अनुसार, 'गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. हत्या की साजिश में नाम आ रहे रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया है'.

रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो में रोहित गोदारा का भाई कह रहा है कि रोहित को कोई भी रोल मॉडल ना माने और ना ही समझे. आगे कहा कि "13 साल पहले दहेज के एक मामले के बाद से रोहित आपराधिक लाइन में आ गया था. रोहित से हमारा कोई वास्ता नहीं है. वो हमारे लिए उसी दिन से मर चुका है. ऐसे लोगों का परिणाम बहुत बुरा होता है, हम तो कितने सालो से भाई के कर्मों का खामियाजा भुगत रहे." 



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, राजस्थान के सीकर में कुख्यात गैंगस्टर रहे राजू ठेहट को 3 दिसंबर 2022 को उसके घर की दहलीज पर गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी. हत्या के महज कुछ देर बाद रोहित गोदारा ने फ़ेसबुक पोस्ट पर कहा था कि 'आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का बदला लिया है. बाकि दुश्मनों से भी जल्द ही मुलाकात होगी.'

आगे और सर्च करने पर 15 दिसम्बर 2022 की 'न्यूज़18 राजस्थान' की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगस्टर रोहित गोदारा के भाई का वीडियो सामने आया जिसमें उसने रोहित गोदना का विरोध किया है और कहा है कि रोहित को कोई रोल मॉडल नहीं समझे. उसकी वजह से परिवार नर्क की जिंदगी जी रहा है."

Full View


इस मामले पर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या करने आये एक शूटर जिसका नाम नवीन शेखावत है, मौके पर मृत पाया गया. बाकि दो शूटर मौके से फरार हो गये. पुलिस जल्द से जल्द उन दोनों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. 

इससे स्पष्ट होता है हाल का बताकर वायरल हो रहा रोहित गोदारा के भाई का वीडियो पुराना है. इसका हाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से कोई लेना देना नहीं है. 

फ़ेसबुक पर डायबिटीज़ की दवा का प्रचार करते TV एंकर्स के फ़र्ज़ी एडिटेड विडियो वायरल

Related Stories