HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महाकुंभ से जोड़कर वायरल गाजीपुर में गंगा में उतराती लाशों का वीडियो पुराना है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 का है.

By -  Rohit Kumar |

11 Feb 2025 5:28 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा नदी में उतराती लाशों के दावे से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे प्रयागराज से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. यूजर दावा कर रहे हैं कि एक तरफ प्रयागराज में जारी महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है तो दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं.

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान का है. ब्रजभूषण दुबे नाम के एक यूट्यूबर ने मई 2021 में अपने चैनल पर यह वीडियो शेयर किया था. दूसरी लहर के दौरान यूपी के गाजीपुर, बिहार के बक्सर और अन्य हिस्सों में गंगा नदी में उतराते शवों की खबरें सामने आई थीं. 

सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 6 मिनट 54 सेकेंड का है. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में तैर रही लाशों का यह वीडियो मोदी और योगी की पोल खोल रहा है. मां गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए कहां चले गए.

गंगा नदी की कितनी सफाई हुई है? यह वीडियो सरकार के झूठे दावे की पोल खोल रहा है. एक तरफ महाकुंभ का डंका बजाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं. झूठों की सरकार चल रही है देश में.'


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'यूपी के गाजीपुर में मोदी और योगी की पोल खोल रहा यह वीडियो. गंगा नदी में तैर रही हैं सैकड़ों लाशें. एक तरफ महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है और दूसरी तरफ उसी गंगा में लाशें तैर रही हैं. झूठों, मक्कारों और बेशर्मों की सरकार चल रही है देश और प्रदेश में. महाकुंभ 2025 प्रयागराज.'

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो मई 2021 का है

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति माइक लेकर गंगा किनारे पड़े शवों पर बात कर रहा है. शख्स ने चेहरे पर मास्क और सिर पर हेयरनेट कैप भी लगाया हुआ है. इससे हमें इस वीडियो के कोविड 19 के दौरान के होने का अंदेशा हुआ. 

बूम दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह 4 साल पुराने एक वीडियो की क्लिप है. 

हमें Brajbhushan Markandey नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 17 मई 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी का एक हिस्सा है. मूल वीडियो में शुरुआत से 7 मिनट 35 सेकेंड के बीच देखा जा सकता है. 

वायरल वीडियो में एक थंबनेल भी दिखाया गया है, जिसमें लिखा है, 'नोच रहे थे कुत्ते, कितना गिनूं; जब CM योगी को मिलाया फोन'. मूल वीडियो में यह थंबनेल भी देखा जा सकता है. 

Full View

इसके विवरण में बताया गया कि वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद अंतर्गत मोहम्मदाबाद तहसील के हर बलम पुर गांव के पास का है.

रिपोर्टर बताते हैं कि गंगा के किनारे दो दर्जन पार्थिव शरीरों को गिनने के बाद वह और आगे नहीं बढ़ सके. उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि महिलाओं और पुरुषों के पार्थिव शरीर गंगा नदी के घाट पर कुछ पानी के अंदर और कुछ बाहर थे. कुछ शवों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे.

वीडियो कोविड 19 के दौरान दूसरी लहर का है 

भारत में कोविड 19 महामारी का प्रकोप देखने को मिला था. मार्च 2020 में पहली लहर के दौरान सरकार ने लॉकडाउन भी लगाया था. इसके बाद अप्रैल-मई 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई थी.

इस दौरान मीडिया में यूपी में अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी होने की खबरें रिपोर्ट की गई थीं. वहीं गाजीपुर, बिहार के बक्सर और अन्य हिस्सों में गंगा नदी में तैरते हुए शवों की खबरें सामने आई थीं.

ब्रजभूषण दुबे अपनी वीडियो में 21 मिनट 49 सेंकड पर दैनिक जागरण अखबार में गंगा में शव मिलने की ऐसी ही एक खबर को दिखा रहे हैं. 

शवों को गंगा नदी में बहाने को लेकर संसद में भी सवाल उठा था जिसके जवाब में केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने कहा था, ‘कोविड से मृत लोगों के शव जो गंगा में बहाए गए थे, उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.'

महाकुंभ भगदड़ से जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं मिली

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी जिसमें में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

इसके अलावा हमें वर्तमान में महाकुंभ से संबंधित गाजीपुर में गंगा नदी में शव मिलने की भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली. 

Tags:

Related Stories