
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में विचलित करने वाले विवरण हैं.
सोशल मीडिया पर झारखंड में एक महिला के रेप और मर्डर के दावे से एक वीडियो वायरल है. विचलित कर देने वाले इस वीडियो में महिला झाड़ियों के बीच अचेत अवस्था में पड़ी हुई है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो है. बूम ने वीडियो में दिख रही एक्ट्रेस ऐमोनी कामन से बात की. उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो मई में असम में हुई फिल्म Lujeg की शूटिंग के दौरान का है.
वायरल दावा क्या है?
वीडियो में पीली कुर्ती में एक महिला खून से लथपथ अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ी है, जिसे पुलिस उठाती हुई दिख रही है. वीडियो में आस-पास भारी संख्या में भीड़ भी देखी जा सकती है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे माध्यमों पर यूजर इसे झारखंड का मामला बता रहे हैं, जहां छह लड़कों ने एक लड़की का रेप किया और उसकी हत्या कर दी फिर उसे झाड़ियों में फेंक दिया. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने जांच के दौरान पाया कि यह वीडियो किसी वास्तविक घटना का नहीं बल्कि एक रीजनल फिल्म की शूटिंग के दौरान का है.
फिल्म शूटिंग का है वीडियो
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मूल वीडियो मिला, जिसे Prodip Panging नाम के एक रीजनल एक्टर द्वारा शेयर किया गया था. इसके कैप्शन में इसे आने वाली फिल्म 'Lujeg' का बिहाइंड द सीन बताया गया.
यह मूल वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. इसके अंत में एक व्यक्ति को कैमरे से शूट करते हुए देखा जा सकता है. पोस्ट में टैग किए गए एक अन्य इंस्टग्राम अकाउंट पर भी इस फिल्म और इसके शूटिंग से जुड़े कई वीडियो मौजूद हैं.
कुछ वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य को अलग एंगल से दिखाया है. इसमें भी कैमरापर्सन सीन को शूट करते दिख रहे हैं. इसमें एक जगह पीड़िता का किरदार निभाने वाली महिला को स्ट्रेचर पर सही-सलामत सर उठाते हुए भी देखा जा सकता है.
वीडियो में दिख रही महिला एक एक्टर है
संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें फेसबुक और यूट्यूब पर भी इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई वीडियो मिले. एक वीडियो के साथ बताया गया कि इसकी शूटिंग असम में हुई है. एक अन्य वीडियो में पीली कुर्ती वाली वही महिला सचेत अवस्था में खुद से ही ऑक्सीजन मास्क पहनती नजर आ रही है.
यूट्यूब पर मौजूद करीब 7 मिनट के इस व्लॉग में वायरल वीडियो के विजुअल के साथ-साथ वह दृश्य भी मौजूद है, जिसमें शूट से पहले महिला को अचेत अवस्था में लिटाने की तैयारी की जा रही है. पूरे व्लॉग में महिला को सही-सलामत लोगों से मुखातिब होते हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस ने भी किया वायरल दावे का खंडन
पड़ताल में हमें वीडियो वाली ऐक्ट्रेस Aimoni Kaman का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिला, जहां उन्होंने वायरल वीडियो के विजुअल वाला वीडियो शेयर किया था. इन्होंने अपने यूट्यूब पर भी इससे संबधित एक व्लॉग शेयर किया है.
हमने पुष्टि कि लिए एमोनी कमान से भी संपर्क किया, जिन्होंने बूम को बताया कि यह असम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का वीडियो है. उन्होंने कहा, "यह वीडियो 14 मई को रिकॉर्ड किया गया था. इसमें यौन उत्पीड़न की वास्तविक घटना नहीं दिखाई गई है." एमोनी ने बूम को अपना स्पष्टीकरण वीडियो भी भेजा.
इससे साफ है कि असम में एक फिल्म शूटिंग के वीडियो को भ्रामक तरीके से झारखंड में हुई वास्तविक घटना के रूप में शेयर किया जा रहा है.
बूम के साथी श्रीजीत दास की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ