HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ का यह वीडियो भाजपा से संबंधित नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान में पीपुल्स पार्टी की एक रैली का है. यह भाजपा से संबंधित नहीं है.

By - Hazel Gandhi | 13 April 2024 9:01 AM GMT

एक राजनीतिक रैली में एक पुरुष का महिला को गलत तरीके से टच करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वह महिला नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य है जिसके साथ पार्टी का एक कार्यकर्ता छेड़खानी कर रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान में पीपल्स पार्टी की एक रैली का है और 2007 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है.

वायरल वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे की आवाज भी सुनाई दे रही है.

एक एक्स यूजर ने पोस्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा कंगना रनौत को टैग करते हुए लिखा, 'जय श्री राम के नारे लगा दो फिर हाथ कहीं भी घुसा दो'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें.  

एक अन्य यूजर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए तमिल कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया. कैप्शन में लिखा, 'भाजपा के सदस्य जो महिलाओं और यहां तक ​​कि अपनी ही पार्टी की महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हैं. भाजपा को हमेशा भारत की बेटियों के साथ गलत व्यवहार करने में आनंद आता है. भारत की बेटियों को बचाने के लिए हम केवल भाजपा को ही खत्म कर सकते हैं.' (तमिल से हिंदी अनुवादित)

मूल तमिल कैप्शन - (பெண்களை அதுவும் தன் கட்சிப் பெண்கள் மீதே பாலியல் அத்துமீறலில் ஈடுபடும் பாஜகவினர். இந்தியாவின் மகள்களை சீரழிப்பதில் பாஜகவினருக்கு என்றுமே இன்பம் தான். இந்தியாவின் மகள்களை காப்பாற்ற பாஜகவை ஒழித்தால் மட்டுமே முடியும். #PornHubBJP)  


आर्काइव पोस्ट यहां देखें.

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है. 

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूट्यूब पर 16 मई 2007 को शेयर किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो को 'Sherry Rehman, Yousaf Raza Gilani, PPP Rally' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था. वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो से मेल खाते हैं. 

पीपीपी का पूरा नाम पाकिस्तान पीपल्स पार्टी है. यह पाकिस्तान का एक प्रमुख राजनीतिक दल है. इसके संस्थापक जुल्फिकार अली भुट्टो हैं. वीडियो में दिख रहे दोनों नेता शेरी रहमान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पार्टी के सदस्य हैं और एक रैली में दिखाई दे रहे हैं.   

Full View

(वीडियो आर्काइव लिंक)

इस वीडियो में 'जय श्री राम' के नारे की आवाज नहीं सुनाई दे रही है. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट भी किया गया है और उसमें 'जय श्री राम' के नारे की आवाज भी अलग से जोड़ी गई है

द गार्जियन (आर्काइव लिंक) पर 'Protest Art in Pakistan' विषय पर 5 सितंबर 2008 को प्रकाशित एक लेख में इस घटना का जिक्र किया गया था. लेख के हिस्से में बताया गया, "पिछले साल एक राजनीतिक रैली में सूचना मंत्री शेरी रहमान के साथ अनुचित हरकत करने पर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर तीखा कटाक्ष किया गया."

बूम स्पष्ट रूप से वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि तो नहीं कर पाया लेकिन यह साफ है कि वीडियो 2007 से पहले का है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबंधित नहीं है. 

Related Stories