फैक्ट चेक

मंच पर तोड़फोड़ का यह वीडियो हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की रैली का नहीं है

बूम ने पाया कि वीडियो जनवरी 2021 का है, जब किसानों के विरोध प्रर्दशन के कारण हरियाणा सीएम को करनाल में आयोजित होने वाले 'किसान महापंचायत' कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था.

By - Rohit Kumar | 13 May 2024 4:36 PM IST

मंच पर तोड़फोड़ का यह वीडियो हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की रैली का नहीं है

सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा एक विशाल जनसभा के मंच को तोड़े जाने का वीडियो वायरल है. वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ते हुए इसे हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की हालिया रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2021 का है, जब कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के करनाल में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम से पहले जमकर तोड़फोड़ की थी. बाद में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपने इस 'किसान महापंचायत' कार्यक्रम को रद्द भी करना पड़ा था. 

वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ मंच पर चढ़कर कुर्सियों के साथ तोड़फोड़ करती नजर आ रही है और इसके साथ ही वीडियो में जगह-जगह बीजेपी के झंडे लगे भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिए गए टेक्ट्स में लिखा है, 'हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पंडाल को किसानों ने घुसकर तहस-नहस कर डाला, फोर्स भी भाग खड़ी हुई, बीजेपी में सन्नाटा.'

एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हरियाणा में भाजपा को 400 सीट गिफ्ट में देते हुए किसान भाई.'


(आर्काइव लिंक)



फैक्ट चेक 

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि 'किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के पंडाल को तहस-नहस कर दिया.' इसी से संकेत लेकर हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए एक विशेष कीवर्ड्स से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें तीन साल पुरानी कई वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं. 



हिंदी न्यूज चैनल आजतक के 11 जनवरी 2021 के यूट्यूब वीडियो में बताया गया कि पंजाब के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की किसान पंचायत में किसानों ने मंच को उखाड़ कर फेंक दिया और हेलीपैड को भी तहस-नहस कर दिया.

Full View

हमने इस घटना की मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं. जनसत्ता की न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रस्तावित कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा क्योंकि कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने मंच तोड़ दिया था. सीएम इस किसान महापंचायत कार्यक्रम में किसानों से संवाद करने वाले थे लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हेलीपैड को भी ध्वस्त कर दिया. 

News18 Punjab/Haryana/Himachal पर भी इस घटना की रिपोर्ट देखी जा सकती है. 



Tags:

Related Stories