सोशल मीडिया पर किसान नेता राकेश टिकैत की एक वीडियो क्लिप काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में न्यूज़ 24 का माइक लिए एक पत्रकार राकैत टिकैत से सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं.
राकेश टिकैत पत्रकार के सवाल के जवाब में कह रहें हैं कि उन्हें गांव के लोगों ने बताया कि "मैच सरकार ने हरवाया है. भारत सरकार ने मोदी सरकार ने मैच को हरवाया, जिससे देश में हिन्दू मुस्लिम कन्ट्रोवर्सी पैदा हो." पोस्ट में कहा जा रहा कि लोग मोदी विरोध में पागल हो गए हैं. वीडियो को वर्तमान में गलत संदर्भ के साथ साझा किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि किसान नेता राकेश टिकैत का ये वायरल वीडियो 2021 का है. इसे वर्तमान में गलत संदर्भ के साथ साझा किया जा रहा है.
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है, जो 19 नवंबर तक चलेगा. उसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.
एक फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "😅अब क्रिकेट में पाकिस्तान को हराने में भी मोदी का हाथ है ‼️😅😅😅सच में, विरोधी पूरी तरह से पागल हो गए हैं, सीधे आगरा के पागलखाने में भर्ती कराओ"
कई अन्य यूज़र्स ने ये भी वीडियो शेयर किया है.
प्लेटफॉर्म X पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर की जा रही है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि किसान नेता राकेश टिकैत का ये वायरल वीडियो 2021 का है. इसे वर्तमान में गलत संदर्भ के साथ साझा किया जा रहा है.
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किए. हमें News 24 के यूट्यूब चैनल पर 26 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित किया गया एक लंबा वर्जन वाला वीडियो मिला.
इस वीडियो में 0 मिनट 40 सेकण्ड से 1 मिनट 48 सेकण्ड के बीच इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.
वीडियो में साक्षात्कार की शुरूआत में News 24 के पत्रकार बता रहे हैं कि देश में पिछले 11 महिने से किसान आंदोलन चल रहा है. इस दौरान T20 मैच में भारत की पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार हुई है, जिसमें टिकैत साहब की प्रतिक्रिया भी आई है.
वीडियो में राकैत टिकैत को कह रहे हैं. "गांव के लोगों ने बताया कि मैच सरकार ने हराया है. भारत सरकार ने मोदी सरकार ने मैच को हराया जिससे देश में हिन्दू मुस्लिम कन्ट्रोवर्सी पैदा हो. कुछ आदिवासी यहां पर पाकिस्तान के पक्ष में और फिर ये हो कि देखो हिन्दू-मुस्लिम और हिंदु-मुस्लिम हो. वोट बटोरने का एक तरीका है. उनकी तरफ से मैच हारे हैं. उनकी तरफ से देश के खिलाडिय़ों की बेइज्जती हो. यह गांव के लोग यह बताते हैं कि यह पूर्ण रूप से मैच को भारत सरकार ने हरवाया है. आप कहीं पर भी किसी भी गांव के लोगों से भी बताएंगे. मैच में सरकार का दखल कि मैच हारना है. और इससे वोट हारने से ज्यादा मिलेगें तो मैच हरवा दिया.
दरअसल, जून 2020 में केंद्र सरकार तीन नये कृषि क़ानूनों को लेकर आई थी, जिसके ख़िलाफ़ देश भर के किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया था. किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर धरना प्रर्दशन किए. 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा की और फिर 11 दिसंबर, 2021 को आंदोलन समाप्त हो गया. कई अन्य प्रमुख लोगों के साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे.
वहीं दूसरी और अक्टूबर 2021 में भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच दुबई में खेला गया था. इस मैच में 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 152 रन बनाकर जीत हासिल की. ऐसा पहली बार हुआ था, जब पाकिस्तान ने भारत को किसी वर्ल्डकप मैच में हराया हो या इतनी बड़ी हार दी हो.
हमें टाइम्स ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर 27 अक्टूबर को प्रकाशित एक न्यूज़ आर्टिकल भी मिला. जिसमें बताया गया कि किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल में हुए टी20 विश्व कप मैच में "भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हरा दिया".