HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या देवरिया में मुहर्रम जुलूस के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, जानें सच

देवरिया पुलिस ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे का खंडन करते हुए बताया कि जुलूस में 'फाइव स्टार जिंदाबाद' के नारे लगे थे.

By -  Jagriti Trisha |

11 July 2025 6:12 PM IST

मुहर्रम के मौके पर 6 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाले गए. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए.

देवरिया पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बूम को बताया कि जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे नहीं बल्कि '5 स्टार जिंदाबाद' के नारे लगे थे, जो कि एक स्थानीय क्लब है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल

एक्स और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर जुलूस का यह वीडियो बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. करीब 50 सेकंड के जुलूस के इस वीडियो में कुछ लोग मशाल लिए नारा लगाते दिख रहे हैं. यूजर इसे यूपी के देवरिया का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि मुहर्रम जुलूस के दौरान वहां लोगों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए. (आर्काइव लिंक

पड़ताल: देवरिया पुलिस ने किया खंडन

उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर वायरल दावे के संबंध में एक खंडन जारी किया. इस खंडन में बताया गया कि क्षेत्राधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल मुहर्रम जुलूस में 'पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे' वाले दावे की जांच की गई. जांच में सामने आया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित एक स्थानीय अखाड़े 'फाइव स्टार क्लब' के सदस्य अपने क्लब के समर्थन में 'फाइव स्टार जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे.

पुलिस ने आगे लिखा, "सोशल मीडिया पर 'फाइव स्टार जिंदाबाद' के नारे को भ्रामक तरीके से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे के रूप में प्रसारित किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया असत्य, निराधार व भ्रामक है. स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराया गया था."

फाइव स्टार क्लब के इंस्टाग्राम पर मिले जुलूस के वीडियो

पड़ताल के दौरान हमें देवरिया के बांस इलाके में स्थित 'फाइव स्टार क्लब' का इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी मिला. इसके इंस्टाग्राम से जुड़े लोगों के अकाउंट पर मुहर्रम के कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें फाइव स्टार क्लब के मेंबर हरे रंग की टीशर्ट में करतब करते नजर आ रहे हैं. 

हमने पाया कि वायरल वीडियो में भी जुलूस में शामिल और नारा लगाते कई लोगों ने यही हरे रंग की टीशर्ट पहन रखी है, जिसपर पीछे '5 स्टार क्लब' लिखा देखा जा सकता है.

बूम को स्थानीय पुलिस ने क्या बताया

पुष्टि के लिए हमने देवरिया स्थित कोतवाली पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. थाने के एसएचओ दुर्गेश कुमार ने वायरल दावे का खंडन करते हुए बताया कि वे लोग 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नहीं 'फाइव स्टार जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. उन्होंने बूम को यह भी बताया कि मुहर्रम के मौके पर कुल 14 अखाड़े शामिल होते हैं, जिनमें से एक '5 स्टार क्लब' भी है.



Tags:

Related Stories