सोशल मीडिया पर कोलकाता रेप विक्टिम का अपनी मां से आखिरी बातचीत के दावे से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में एक महिला घायल अवस्था में सेल्फी वीडियो शूट करती हुई नजर आ रही है.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रही महिला पीड़िता नहीं बल्कि कोलकाता बेस्ड एक मेकअप आर्टिस्ट जीनत रहमान हैं.
उन्होंने यह वीडियो पीड़िता के साथ हुई क्रूरता के विरोध में शूट किया था. जीनत रेप अवेरनेस के लिए इस तरह के मेकअप में वीडियो और तस्वीरें पहले भी शेयर करती रही हैं.
गौरतलब है कि बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप की बाद हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. दोषियों की सजा की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरे. कोलकाता पुलिस ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सीबीआई मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद से सोशल मीडिया के माध्यम से भी यूजर्स ने अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान घटना को लेकर अफवाहें और फर्जी खबरें भी खूब शेयर की गईं. बूम की डिकोड टीम ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर इन अफवाहों पर एक विस्तृत रिपोर्ट की. रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है.
इसी क्रम में हमारे सामने एक वीडियो आया है, जिसे यूजर्स पीड़िता डॉक्टर का वीडियो समझकर शेयर कर रहे हैं. यह वीडियो बांग्ला, हिंदी और इंग्लिश भाषा के कैप्शन के साथ वायरल है. फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अंतिम कॉल पर अपनी मां से बात करते हुए ****...'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
यह वीडियो वेरीफाई करने के रिक्वेस्ट के साथ हमें बूम के टिपलाइन नंबर- 7700906588 पर भी मिला.
फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट की पड़ताल करने के दौरान हमें 'Tumi Ami' नाम के फेसबुक पेज पर यह वीडियो मिला. इसके कैप्शन में बताया गया कि ओरिजनल वीडियो 'जीनत रहमान' द्वारा क्रिएट किया गया है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
इस पेज ने कमेंट में लिखा कि यह वीडियो पीड़िता की उस समय की स्थिति बताने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसमें "Zeenat Rahman" की फेसबुक आईडी भी टैग की गई थी.
आगे हम जीनत रहमान के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर गए लेकिन लॉक होने के कारण हम मूल पोस्ट खोज पाने में असमर्थ थे. इंस्टाग्राम के बायो में उन्होंने खुद को कोलकाता बेस्ड क्रिएटिव मेकअप आर्टिस्ट बताया है.
इसके अलावा हमें जीनत का एक और फेसबुक अकाउंट भी मिला, जिसमें नवंबर 2020 के बाद से कोई पोस्ट नहीं है. यहां भी उन्होंने खुद को मेकअप आर्टिस्ट ही बताया था. जीनत ने मेकअप आर्टिस्ट ग्रुप पर मेकअप के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.
नीचे हमने वायरल वीडियो की महिला से जीनत रहमान की तुलना की तो पाया कि दोनों मेल खाते हैं.
इसके अलावा इस फेसबुक अकाउंट पर हमें कुछ और ऐसी तस्वीरें मिलीं, जिनमें जीनत ने इस तरह के मेकअप के जरिए अवेयरनेस पोस्ट किए थे. 2020 में 'से नो टू रेप' के एक अवेयरनेस पोस्ट के लिए जीनत ने घायल चेहरे और जबरन मुंह दबाते हाथ का एक मेकअप किया था. इस पोस्ट में इन्होंने बलात्कार के संबंध में जागरूकता और इसके रोकथाम के पहलुओं पर भी जोर दिया था.
पुष्टि के लिए हमने जीनत रहमान से भी संपर्क किया है, जवाब मिलने पर लेख को अपडेट कर दिया जाएगा.