फैक्ट चेक

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की फर्जी लिस्ट वायरल

बूम को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया, “कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नामों का फैसला करेगी."

By - Rohit Kumar | 26 Aug 2024 5:17 PM IST

Congress candidates Fake list Haryana assembly election

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम के दावे वाली एक सूची वायरल है. यूजर्स इसको लेकर दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 36 प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर दिए हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल लिस्ट फर्जी है. बूम को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने बताया, "अभी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नामों का फैसला करेगी."

गौरतलब है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा हो चुकी है. हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होना है. 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रस्तावित वोटिंग की तारीख बदलने की संभावना है, क्योंकि भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने चुनाव आयोग से बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी, जिस पर चुनाव आयोग विचार कर रहा है. 

एक फेसबुक यूजर ने लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हरियाणा कांग्रेस की 36 टिकट फाइनल. पलवल, होडल, नूंह फिरोजपुर झिरका लिस्ट में शामिल.'


(आर्काइव पोस्ट)

कई अन्य यूजर्स ने भी यह लिस्ट शेयर की है.

Full View

(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं, लेकिन हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

हमने हरियाणा कांग्रेस के फेसबुक पेज और एक्स हैंडल को भी देखा लेकिन हमें इस पर भी प्रत्याशियों के नामों को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला. इसके अलावा कांग्रेस के एक्स हैंडल पर भी कोई ऑफिशियल प्रेस रिलीज या नोटिफिकेशन नहीं है.

टीवी9 भारतवर्ष की 26 अगस्त 2024 की न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त से अगले चार दिनों के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक होनी है, जिसमें 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा. बैठक में वरिष्ठ नेता दावेदारों के नाम शॉर्ट लिस्ट करेंगे. इसके बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति चुनाव लड़ने वाले नेताओं पर अंतिम मुहर लगाएगी.

वायरल सूची के बारे में अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह से बात की. उन्होंने बताया, "वायरल लिस्ट फर्जी है. अभी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नामों का फैसला करेगी."

Tags:

Related Stories