सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के एयरपोर्ट से भारतीय सेना के भागने के दावे से एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी एयरपोर्ट पर दौड़ते नजर आ रहे हैं.
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे जवान इंडियन आर्मी के नहीं बल्कि बांग्लादेश एयरपोर्ट आर्म्ड बटालियन के हैं.
गौरतलब है कि बीते जून से ही बांग्लादेश में आरक्षण सिस्टम को लेकर छात्र-नौजवान सड़कों पर थे. इस हिंसक आंदोलन में अबतक 300 लोगों की जान चली गई है. इसी बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसकी पुष्टि की कि वर्तमान में शेख हसीना भारत में हैं. इस तख्तापलट के बाद देश के विभिन्न कोने से हिंसा, लूटपाट की खबरें आ रही हैं और वहां आराजकता की स्थिति अभी भी बनी हुई है.
एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'भारतीय सेना बांग्लादेश से भाग रही है.'
[मूल टेक्स्ट: Indian army escaping from Bangladesh]
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
एक्स पर एक अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए बांग्ला कैप्शन के साथ यही दावा किया. यूजर ने बांग्लादेश सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने स्थिति पर काबू पाने के लिए भारतीय सेना की मदद ली. इस वीडियो में दो क्लिप शामिल थे.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक
वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई बांग्लादेशी यूजर ने एयरपोर्ट पर भागते हुए पुलिसकर्मियों को बांग्लादेश आर्म्ड पुलिस बटालियन का बताया था.
यहां से हिंट लेकर हमने बांग्लादेश एयरपोर्ट आर्म्ड पुलिस बटालियन के यूनीफॉर्म की तुलना वायरल वीडियो के यूनिफॉर्म से की. हमने पाया पुलिसकर्मियों के यूनिफॉर्म इंडियन आर्मी से नहीं बल्कि आर्म्ड पुलिस बटालियन से मेल खाते हैं.
इसके अलावा भारतीय सेना के बांग्लादेश भेजे जाने या वहां से वापस लाए जाने की बात किसी भी मीडिया रिपोर्ट में नहीं थी. हमने पाया कि भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से भी ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.