HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए वसुंधरा राजे का पुराना वीडियो राजस्थान चुनाव से जोड़कर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में वसुंधरा राजे टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दे रही थीं.

By - Rohit Kumar | 2 Dec 2023 11:29 AM GMT

ोशल मीडिया पर राजस्थान की ूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी ेता वसुंधरा राजे सिंधिया का एक वीडियो ाफ़ी ायरल हो हा ै, जिसमें वह ोन ॉल पर िसी व्यक्ति को धाई ेती ुई ज़रही ैं. वीडियो को ोशल मीडिया पर इस ावे के ाथ ेयर िया जा हा है कि वसुंधरा राजे राजस्थान की शिव विधानसभा सीट से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रविंद्र भाटी को जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं. 

ूम ने पनी ांच ें ाया कि ायरल ावा ूठा ै. वीडियो ें वसुंधरा ाजे टोक्यो ओलंपिक 2020 ें पुरुषों की ाला ेंक प्रतिस्पर्धा ें स्वर्ण दक ीतने पर ीरज चोपड़ा को धाई दे ही ीं. 

ग़ौरतलब है कि बीते नवंबर महीने में राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान हुए थे. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. जिसमें राजस्थान सहित चार राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर और मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. मतदान के बाद चुनावी नतीजों को लेकर विभिन्न न्यूज़ संस्थानों द्वारा एक्जिट पोल भी जारी किए गए हैं. जिसको लेकर अनेक भ्रामक और झूठे वीडियो-तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान चुनाव से जोड़कर फ़ेसबुक पर फ़ेक न्यूज़ परोसता Nation TV नाम का यह पेज

सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वसुंधरा राजे द्वारा निर्दलियों को ाधने की वायद बताते हुए यह वीडियो शेयर कर रहे हैं.  

एक फे़सबुक पेज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, " वसुंधरा ने किया रविंद्र सिंह भाटी को फोन क्या निर्दलियों को साधने की कवायद में जुटीं वसुंधरा राजे? बताया जा रहा वसुंधरा राजे कॉल पर शिव विधानसभा से भाजपा के बागी रविंद्र भाटी को जीत की अग्रिम बधाई दे रही हैं!"



 कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. 


फै़क्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. वीडियो में वसुंधरा राजे टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दे रही थीं. 

फे़सबुक पर वायरल पोस्ट में हमने देखा कि कुछ यूज़र्स ने रिप्लाई में बताया कि यह वीडियो पुराना है जब वसुंधरा राजे नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दे रही थीं. 



हमने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को भी रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें फे़सबुक पर First India नाम के एक पेज पर 12 अगस्त 2021 की एक पोस्ट मिली, जिसमें यही वायरल वीडियो था, पोस्ट में बताया गया कि वसुंधरा राजे ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में जीतने पर फोन पर बधाई दी है. 

Full View


हमें वसुंधरा राजे के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट पर 11 अगस्त 2021 की एक पोस्ट मिली, जिसमें यही वायरल वीडियो शामिल था. पोस्ट में उन्होंंने बताया कि Tokyo2020 में स्वर्ण पदक जीतने पर पर कल शाम नीरज चोपड़ा से बात कर उन्हें बधाई दी. 

Full View

ग़ौरतलब है कि 7 गस्त 2021 को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेल जगत में एक नया इतिहास रचा था. यह एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक था. नीरज चोपड़ा की इस एतिहासिक जीत पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी थी.

वहीं, आजतक की एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. प्रदेश में बीजेपी से बगावत करके 32 और कांग्रेस से बगावत करके 22 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. बहुमत का आंकड़ा जुटाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस इन बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क साधने में लग गए हैं. वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को सांचौर से पूर्व विधायक और इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जीवाराम चौधरी को फोन कर जन्मदिन की बधाई भी दी थी.  

इसके अलावा जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे रविंद्र सिंह भाटी ने भाजपा में शामिल होने के 10 दिन बाद ही बीजेपी से टिकट न मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप पर्चा दाखिल कर राजस्थान के जैसलमेर की शिव विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा था. 

वसुंधरा राजे के फोन कॉ़ल को लेकर हमने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से भी संपर्क किया है, जवाब मिलने पर स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें - फ़ेसबुक पर डायबिटीज़ की वा का प्रचार रते TV एंकर्स के र्ज़ी एडिटेड विडियो ायरल

Related Stories