HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 350 प्लस सीटें दिखाने वाला ABP का ग्राफिक फेक है

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि एग्जिट पोल पर एबीपी का वायरल वीडियो का ग्राफिक फेक है.

By - Shefali Srivastava | 3 Jun 2024 11:09 AM GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी एग्जिट पोल के नतीजे दिखाने वाला एबीपी का एक वीडियो क्लिप वायरल है. इसमें INDIA गठबंधन को बहुमत के साथ 353 से 383 सीटें जबकि एनडीए को 152 से 182 सीटों का अनुमान दिखाया गया है. बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया ग्राफिक फेक है.  

वायरल वीडियो में एबीपी न्यूज के न्यूज एंकर संदीप चौधरी कहते नजर आ रहे हैं, "परसो यानी 4 जून को आएंगे और मनेर के लड्डू किसके हाथ लगेंगे और दिल में किसके लड्डू फूट रहे हैं यह अपने आप में अब सवाल नहीं रह गया है. INDIA बम बम है, एनडीए में sense of disbelief है. INDIA गठबंधन 353 से 383 सीटें लेता दिख रहा है. एग्जिट पोल है exact poll नहीं है."

हरियाणा कांग्रेस के राज्य महासचिव विकास बंसल ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या यही सही आकड़ा है?  कुल लोकसभा सीट - ५४३ INDIA ___353 से 383सीट NDA ___152 से 182 सीट, फेक #ExitPoll के सामने जनता का एग्जिट पोल संदीप चौधरी जी लेकर आए हैं.'

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह एक अन्य वेरिफाइड एक्स यूजर @rajuivans ने लिखा, 'देश का सबसे लोकप्रिय चैनल जिसका #ExitPoll ये कहता है।👇 कुल लोकसभा सीट - 𝟱𝟰𝟯 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔 ___𝟯𝟱𝟯 से 𝟯𝟴𝟯सीट

𝗡𝗗𝗔 ___𝟭𝟱𝟮 से 𝟭𝟴𝟮 सीट संदीप चौधरी सर मोदी 𝗣𝗢𝗟𝗟 के सामने "जनता का एग्जिट" पोल लेकर आए हैं.'

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो का ग्राफिक फर्जी है. इसमें एनडीए और INDIA गठबंधन के अनुमानित नंबरों की अदला-बदली की गई है. हालांकि ऑडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है

बूम को वायरल वीडियो पर एक यूजर का कमेंट मिला जिसने एबीपी न्यूज का पोस्ट शेयर किया था.



एबीपी न्यूज ने अपने पोस्ट में वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो AI जनरेटेड और फेक है. सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही इस तरह की फर्जी और भ्रामक जानकारी से बचें.' 

आर्काइव लिंक देखें

एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 2 जून 2024 को अपलोड हुए मूल वीडियो में संदीप चौधरी को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के साथ चर्चा करते देखा जा सकता है. इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में सिर्फ ग्राफिक से छेड़छाड़ की गई है जबकि ऑडियो वही है.

Full View

वीडियो के ग्राफिक पर गौर करें तो एनडीए को 353 से 383 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA गठबंधन को 152 से 182 सीटें दिखाई गईं.


वायरल क्लिप में Picsart का वॉटरमार्क भी है. यह ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके जरिए AI का इस्तेमाल करके फोटो और वीडियो एडिट किए जाते हैं.

नोट: लेख के पिछले संस्करण में कहा गया था कि वायरल वीडियो ऑडियो एआई जेनरेटेड है. त्रुटि के लिए खेद है.

Related Stories