सोशल मीडिया पर अभिनेता गोविंदा और शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में गोविंदा कहते नजर आ रहे हैं, "थोड़े बहुत उस टाइप के लोग मिल गए हैं, जो नहीं चाहते कि गोविंदा की फिल्म लगे.. चाहे वह आमिर खान हों या चाहे सलमान हो या चाहे जो आर्टिस्ट हों.."
वह आगे कहते हैं, "सैंडविच पिक्चर है जो थियेटर में रिलीज ही नहीं हुई. उसके बाद जो बनी फिल्म वो रिलीज हो गई रोहित शेट्टी के साथ वाली.. मेरी फिल्म रिलीज नहीं हुई."
यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता सलमान खान पर निशाना साध रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े एक्टर भी कह रहे हैं, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छंटा हुआ गुंडा है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो साल 2018 का है, जिसमें गोविंदा और शक्ति कपूर आमिर खान या सलमान की आलोचना नहीं, बल्कि फिल्मों पर बैन या कट लगाने के संदर्भ में सेंसर बोर्ड की आलोचना कर रहे थे.
लगभग 35 सेकंड के इस वीडियो में आगे अभिनेता शक्ति कपूर कहते नजर आ रहे हैं, "मेरा आमिर खान, मेरा शाहरुख खान गोविंदा है. और ये बात सत्य है. एक बहुत बेहतरीन फैमिली फिल्म बनाई जिसे यू.ए.ई. का सर्टिफिकेट मिला है. उसके बाद ये कट दे देते हो... आधी पिक्चर तो आपने काट दी सर.."
एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "यदि गोविंदा और शक्ति कपूर जैसे बड़े हीरो भी कह रहे हैं..तो क्या सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री का छटा–छटाया गुंडा है? कौन किस फिल्म में हीरो होगा? कौन हीरोइन होगी? किसको कितना रोल मिलेगा ? कौन कौन-सा गाना गायेगा? यह सब सलमान खान और उसके चमचे तय करते हैं??'
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो एडिटेड है
संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें 'वायरल बॉलीवुड' के यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर 2018 का अपलोड किया गया वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
इसके डिस्क्रिप्शन के अनुसार, गोविंदा अपनी फिल्म 'रंगीला राजा' पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट्स को लेकर नाराज थे. इसी मुद्दे पर गोविंदा, शक्ति कपूर समेत निर्माता पहलाज निहलानी ने इस प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था.
इस वीडियो के 11 मिनट 8 सेकंड पर गोविंदा वायरल वीडियो वाली बात शुरू करते हुए कहते हैं, "थोड़े बहुत उस टाइप के लोग मिल गए हैं, जो नहीं चाहते कि गोविंदा की फिल्म लगे या लगे तो उसे मंच प्रदान हो. सैंडविच पिक्चर जो है, आदरणीय बाला साहेब ठाकरे जी की. वह थियेटर में रिलीज ही नहीं हुई."
फिर वह आगे कहते हैं, "मेरे जितने आर्टिस्ट मित्रगण हैं.. चाहे वो आमिर खान हों, चाहे सलमान हों चाहे जो आर्टिस्ट हों. सभी ने फिल्म देखकर कहा- सुपरहिट फिल्म नजर आई गोविंदा, ये रिलीज कैसे नहीं हुई. मैं चुप हो गया..."
इसी वीडियो के 37 मिनट के बाद शक्ति कपूर वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है, जहां पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए वे सेंसर बोर्ड पर सवाल खड़ा करते हैं और कहते हैं, "मैं सेंसर के बारे में ज्यादा जानता नहीं हूं. लेकिन आज मैं थोड़ा इमोशनल हो गया हूं. मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है, दुख हो रहा है. एक तो मेरे राजा बाबू गोविंदा जी..मैंने इनके साथ 38-39 फिल्में की हैं, जिसमें से 35 सुपरहिट हैं."
वह आगे कहते हैं, "आज वह अपने दिल की बात मीडिया के सामने रख रहे हैं. मैं वो सुनकर बहुत परेशान हुआ हूं कि वास्तविकता में ये हो रहा है." फिर वह सेंसर बोर्ड के कट्स के ऊपर कहते हैं, "आज मैं देख रहा हूं. जो मैंने सामने कट्स देखें हैं... एक प्रोड्यूसर अपने हीरो को, जिसको वो इंडस्ट्री में लेकर आए. आज सारे हालातों से लड़ते हुए, करोड़ो रुपये खर्चा कर दिया. एक बहुत बेहतरीन फैमिली फिल्म बनाई जिसे यू.ए.ई. का सर्टिफिकेट मिला है. उसके बाद एक कट दे देते हो.आधी पिक्चर तो आपने काट दी सर..."
इसी क्रम में वह यह भी कहते हैं, "मैं कंप्रोमाइज नहीं करूंगा, चाहे मेरे पास आमिर खान नहीं है. मेरा आमिर खान, मेरा शाहरुख खान गोविंदा है."
इस पूरे वीडियो में हम देखते हैं कि गोविंदा और शक्ति कपूर सेंसर बोर्ड के कट्स को लेकर बोल रहे हैं. इससे साफ है कि मूल वीडियो के हिस्से को काटछांट कर वायरल वीडियो बनाया गया है.
असल में यह पूरा मामला 2018 का है, जब गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा था, जिसके बाद निर्माता पहलाज निहलानी हाईकोर्ट पहुंच गए थे. सेंसर बोर्ड ने तब रंगीला राजा में 20 कट लगाए थे.
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. खबरों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि सलमान खान के करीबी होने की वजह से बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी की हत्या की. बताते चलें कि कथित तौर पर काले हिरण को मारने के कारण बिश्नोई गैंग सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है.