फैक्ट चेक

कर्तव्य पथ पर खाली कलश उड़ेलने वाला पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है

पीएम मोदी का एडिटेड वीडियो एक्स पर शेयर हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि उनका कलश खाली है. हमने इसे जांच में गलत पाया.

By - Shefali Srivastava | 8 Feb 2024 5:14 PM IST

कर्तव्य पथ पर खाली कलश उड़ेलने वाला पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ में कलश लेकर उसे एक मिट्टी से भरे पात्र में उड़ेल रहे हैं. इस वीडियो को इस भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कलश खाली है. बूम की जांच में पाया गया कि वीडियो एडिटेड है. ओरिजनल वीडियो 31 अक्टूबर 2023 का है जब पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर 'मेरी माटी मेरा देश' कैंपेन के समापन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वेरिफाइड यूजर @Cryptic_Miind ने बुधवार को अपने अकाउंट से एक 19 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि पीएम मोदी खाली कलश को मिट्टी के एक बड़े बर्तन में उड़ेल रहे हैं. इसके बाद वह कलश केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को वापस देते हैं और वह उसे वहीं रख देते हैं. फिर पीएम मोदी उस बर्तन में पड़ी मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाते हैं.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, 'ये क्या ड्रामा है...' इसे 7 फरवरी को पोस्ट किया गया जिसे अब तक 63 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. 437 से अधिक रीपोस्ट हो चुके हैं जबकि 17 हजार से अधिक लाइक्स भी आए हैं.

आर्काइव लिंक यहां देखें

दूसरे एक्स यूजर ने वीडियो को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'This video sums up Modi regime, only drama no worthy action' (यह वीडियो मोदी शासन का पूरा सार पेश कर रहा है, सिर्फ नाटक, कोई सार्थक काम नहीं)



 इसी तरह एक अन्य यूजर ने इस कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, 'बिना जल के, जल कैसे अर्पित करें, करते दिखाते हुए मोदी जी...'




इस वीडियो के बारे में एक्स पर और ढूंढा तो हमने पाया कि पिछले साल नवंबर में भी इस एडिटेड वीडियो को एक वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया था, जिसे यहां देखा जा सकता है.

आर्काइव लिंक यहां देखें

फैक्ट चेक

हमने वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट लेकर इसे गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के जरिए सर्च किया तो हमें इससे जुड़े ओरिजनल वीडियो मिले. MyGov India नाम के यूट्यूब पेज पर 'देश की मिट्टी को पीएम मोदी का नमन' नाम से एक वीडियो मिला. इससे मालूम चला कि वीडियो 31 अक्टूबर 2023 का है.




इसके अलावा हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब अकाउंट पर भी इसका पूरा वीडियो मिला. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा के दौरान अपने माथे पर मिट्टी का टीका लगाया. यह मिट्टी देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लाई गई है और इसे राष्ट्रीय राजधानी स्थित अमृत वाटिका में रखा गया है.

Full View

क्या है मेरी माटी मेरा देश अभियान?

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों की याद में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने अगस्त 2023 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की शुरुआत की थी. इसके तहत देश के 766 जिलों के 7000 खंडो से 20,000 से ज्यादा लोग अमृत कलश लेकर दिल्ली पहुंचे थे. 31 अक्टूबर को पीएम मोदी ने इसके कर्तव्य पथ पर इसके समापन कार्यक्रम में भाग लिया था

निष्कर्ष

इस तरह हमने अपनी जांच में वीडियो को भ्रामक पाया. यह वीडियो 31 अक्टूबर 2023 का है जब पीएम नरेंद्र मोदी मेरी माटी मेरा देश अभियान में हिस्सा लेने कर्तव्य पथ पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कलश तो लिए हैं लेकिन वह खाली नहीं था. कलश में मिट्टी थी जिसे उन्होंने बड़े बर्तन में उड़ेला था.

Tags:

Related Stories