HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ड्वेन जॉनसन की AI तस्वीरें उनके हिंदू धर्म अपनाने के रूप में वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरें ड्वेन जॉनसन की AI जनरेटेड तस्वीरें हैं.

By - Mohammad Salman | 30 May 2023 6:43 PM IST

हॉलीवुड अभिनेता और "द रॉक" के नाम से मशहूर पूर्व पेशेवर रेसलर ड्वेन जॉनसन की AI-जेनरेटेड तस्वीरों का एक सेट इस फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है.

वायरल तस्वीरों में ड्वेन जॉनसन गले में माला डाले और भगवा वस्त्र पहने हुए हिंदू रीति-रिवाजों को पूरा करते दिख रहे हैं.

एक ट्विटर यूज़र ने तस्वीरों का सेट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “हालीबुड फिल्म्स स्टार और WWE स्टार द रॉक ने अपनाया सनातन धर्म! सनातन धर्म को जिसने भी करीब से जाना वह सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना लेता है.”

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

ट्विटर यूजर गोपाल गोस्वामी ने भी वायरल तस्वीर को कैप्शन के साथ ट्वीट किया, "प्रसिद्ध हैवीवेट रेसलर और हॉलीवुड अभिनेता, मिस्टर ड्वेन जॉनसन, जिन्हें "द रॉक" के नाम से जाना जाता है, हिंदू परंपराओं की आरती करते हुए." हालांकि, गोपाल गोस्वामी ने बाद में स्पष्ट करते हुए ट्वीट किया कि यह तस्वीर AI-जेनरेटेड है.

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

इसी दावे के साथ तस्वीरों को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.



पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां देखें.

लंदन में हेट क्राइम की शिकार लड़की की तस्वीर 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने पाया कि तस्वीर “मिडजर्नी” (Midjourney) नाम के एक जनरेटिव AI टूल के माध्यम से बनाई गई है और यह ड्वेन जॉनसन को हिंदू धर्म स्वीकार करने या हिंदू अनुष्ठान में भाग लेने की वास्तविक तस्वीर नहीं दिखाती है.

ट्वीट के रिप्लाई से संकेत लेते हुए, हमने पाया कि तस्वीरें भार्गव वलेरा नाम के एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई थीं, जिन्होंने उन तस्वीरों को फ़ेसबुक पर यह कहते हुए पोस्ट किया था कि वे AI टूल का उपयोग करके बनाई गई हैं.

भार्गव वलेरा ने 22 अप्रैल, 2023 में जॉनसन की तीन तस्वीरों को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "ड्वेन जॉनसन एक साधु के रूप में मंदिर में पूजा करते हुए @therock यह कैसा है? AI कांसेप्ट आर्ट #ai #aiart #aipictures #aicommunity"



हमने पाया कि भार्गव वलेरा ने पोस्ट में हैशटैग '#midjourneyart' का भी इस्तेमाल किया है जो दर्शाता है कि इसे AI टूल का उपयोग करके बनाया गया है. मिडजर्नी एक AI-पॉवर्ड टूल है जो आसान शाब्दिक संकेतों के साथ अति यथार्थवादी तस्वीरें बनाता है.

इस संबंध में टिप्पणी प्राप्त करने के लिए बूम ने वलेरा से संपर्क किया. उनकी प्रतिक्रिया मिलने पर रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

हमने वायरल तस्वीरों में कई विसंगतियां भी देखीं, जो स्पष्ट संकेत देती हैं कि तस्वीरें AI का उपयोग करके बनाई गई हैं. जॉनसन की उंगलियां इंसानों की तरह नहीं दिखती हैं, जो इशारा करती हैं कि यह AI-जेनरेट की गई तस्वीर है. उनका अंगूठा काफी बड़ा है और जॉनसन ने जो आरती प्लेट पकड़ रखी है वह भी उनकी उंगलियों से लगभग मिल रही है जो एक और इशारा है कि तस्वीरों को AI टूल का उपयोग करके बनाया गया है.



इसके बाद, हमने ड्वेन जॉनसन के हिन्दू धर्म अपनाने और पूजा-अर्चना करने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो वायरल दावे की पुष्टि करती हो.

स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी के दावे से न्यूज़ 24 के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

Tags:

Related Stories