स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी के दावे से न्यूज़ 24 के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल
न्यूज़ 24 के डिजिटल हेड मानक गुप्ता ने बूम को बताया कि “यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और हमने स्वरा भास्कर की कथित प्रेगनेंसी को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है”.
सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. स्क्रीनशॉट में यह दावा किया जा रहा है कि “ स्वरा भास्कर के पति ने उनकी प्रेग्नेंसी की ख़बर को कन्फर्म किया है और वह जुलाई महीने में मां बन सकती हैं”.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि न्यूज़ 24 के नाम से किए गए कथित ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है. न्यूज़ 24 ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर की कथित प्रेग्नेंसी को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है.
फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इस साल फ़रवरी महीने में समाजवादी पार्टी की यूथ विंग के महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष फ़हद अहमद से शादी की थी. दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत कोर्ट में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने मार्च महीने में दिल्ली में पारंपरिक तरीके से शादी की थी.
वायरल हुए इस स्क्रीनशॉट में लिखा गया है, “ स्वरा भास्कर हुई प्रेग्नेंट, शौहर फवाद अहमद ने किया कन्फर्म, जुलाई में हो सकती है डिलवरी, इस मशहूर हीरोइन ने फरवरी में ही किया था अपने से 8 साल छोटे फवाद से निकाह”. इसके अलावा स्क्रीनशॉट में ट्वीट की तारीख़ 28 मई 2023 और समय 4:47 अपराहन लिखा हुआ है.
फ़ेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते कई कैप्शन में असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसलिए हम यहां किसी भी कैप्शन को नहीं लिख रहे हैं.
फ़ेसबुक पर वायरल स्क्रीनशॉट से जुड़े अन्य पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले न्यूज़ 24 के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जैसा दावा वायरल स्क्रीनशॉट में किया जा रहा है. हमने इस दौरान वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे समय अंतराल पर भी उक्त ट्वीट को खोज़ा लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
इस दौरान हमें वायरल स्क्रीनशॉट में वर्तनी और तथ्य से जुड़ी कई विसंगतियां देखने को मिली. जैसे, स्वरा भास्कर के पति का नाम फ़हद अहमद है लेकिन वायरल स्क्रीनशॉट में फवाद अहमद लिखा हुआ है. इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में यह भी दावा किया गया है कि स्वरा भास्कर के पति उनसे 8 साल छोटे हैं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़हद स्वरा से सिर्फ़ 4 साल छोटे हैं.
इसके बाद हमने न्यूज़ 24 के डिजिटल हेड मानक गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और हमने स्वरा भास्कर की कथित प्रेग्नेंसी को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है”.
जांच में हमें 30 मई 2023 को न्यूज़ 24 के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने वायरल स्क्रीनशॉट को फ़र्ज़ी बताया है. ट्वीट में मौजूद कैप्शन में लिखा गया है “ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़ 24 ने नहीं किया है”.
इस दौरान हमने वायरल स्क्रीनशॉट में स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी को लेकर किए जा रहे दावे से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स भी खंगाली, लेकिन कोई भी विश्वनीय रिपोर्ट नहीं मिली. हमें कोई भी ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें स्वरा के पति फ़हद अहमद ने प्रेग्नेंसी की ख़बर को कन्फर्म किया हो.
हालांकि स्टोरी लिखे जाने के क़रीब एक सप्ताह बाद स्वरा भास्कर ने 6 जून को बेबी बंप वाली तस्वीर के साथ अपनी प्रेगनेंसी की ख़बर को सार्वजनिक किया. इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी और उन्होंने पोस्ट में अपने पति फ़हद अहमद को भी टैग किया है.
पुलिस हिरासत में मुस्कुराती दिख रहीं महिला पहलवानों की यह तस्वीर एडिटेड है