अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि चुनाव में प्रचार के दौरान एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क भगवा कपड़े पहने नजर आए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल तस्वीर एडिटेड है. इसे Sahixd नाम के एक इंस्टा क्रिएटर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मूल तस्वीरों से एडिट करके बनाया है.
गौरतलब है अमेरिका में आज 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान चल रहा है. इस बार मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी से आने वालीं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है.
एक्स पर एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अमरीकी चुनाव में पड़ा भारत का असर, डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क रैली में भगवा कपड़े में नजर आए.'
अमरीकी चुनाव में पड़ा भारत का असर, डोनाल्ड ट्रंप और एलेन मस्क रैली में भगवा कपड़े में नज़र आएं।#aloneMusk #DonaldTrump pic.twitter.com/Kj68JZjpqx
— sudipa kumari (@sudipakumari84) November 4, 2024
फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये है भगवा सत्य सनातन हिन्दू धर्म संस्कृति की ताकत. अमेरिका के भावी राष्ट्रपति मिस्टर डोनाल्ड ट्रंप और विश्व के सबसे अमीर उद्योगपति मिस्टर एलन मस्क भगवा रंग नशे की गिरफ्त में. हिंदू सत्य सनातन धर्म संस्कृति की जय हो जय हो.'
फैक्ट चेक
पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की मूल तस्वीर को एडिटेड किया गया
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई मीडिया आउटलेट पर डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के जैसे ड्रैसअप और बैकग्रांउड के साथ वाली नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की मूल तस्वीर मिली, जो वायरल तस्वीर से काफी मिलती जुलती हैं.
नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की यह मूल तस्वीर लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान की है. राजस्थान पत्रिका न्यूज की 13 मई 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी को 14 मई को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करना था, उससे एक दिन पहले यह भव्य रोड शो आयोजित किया गया था.
नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स अकाउंट पर इस रैली की तस्वीरें शेयर की थीं.
बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है। रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं! आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं… pic.twitter.com/FrzzjtlDNG
पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीरें और एनडीटीवी की इस वीडियो रिपोर्ट में इस रैली के दौरान पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को व वायरल तस्वीर वाली ड्रेस और बेकग्राउंड को देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है
इससे हमें वायरल तस्वीर के फोटोशॉप्ड होने का संंदेह हुआ. हमने इस तस्वीर को एडिट करने वाले क्रिएटर की पड़ताल की तो हमें Sahixd नाम के एक इंस्टा अकांउट पर शेयर की गई यह मूल तस्वीर मिली. इंस्टा यूजर Sahid SK ने 2 नवंबर 2024 को शेयर की अपनी पोस्ट में कई अन्य नेताओें की भी ऐसी एआई फोटोशॉप्ड त्सवीरें शेयर की थीं.
इंस्टा क्रिएटर द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों के साथ पोस्ट के कैप्शन में बताया गया कि यह तस्वीरें एआई और फोटोशॉप की मदद से बनाईं गई हैं.
इसके साथ ही पोस्ट में डिस्क्लेमर देते हुए लिखा गया कि "सोर्स के तौर पर तस्वीरें गूगल से ली गई हैं इन सभी के कॉपीराइट उनके संबंधित ओनर्स के हैं. यह केवल रचनात्मक और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाई गई हैं. किसी जाति, पंथ, धर्म या किसी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है."