फैक्ट चेक

Disneyland Shanghai के थियेटर में रोबोट डांस के वीडियो का सच क्या है?

बूम ने पाया कि गलत दावे के साथ वायरल वीडियो रूस के दीमा और दिलारा की है.

By -  Rohit Kumar |

31 May 2022 6:14 PM IST

Disneyland Shanghai के थियेटर में रोबोट डांस के वीडियो का सच क्या है?

Claim

"यह लङका लङकी नहीं है यह रोबोट है, डिज़्नीलैंड शंघाई के थियेटर में काम कर रहे हैं इसे देखने के लिए 75 डालर की टिकट है, खरीदने में चार घंटे लग जाते हैं, देखने में पाँच मिनट का शो है".

Fact

बूम पहले भी इस वायरल वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल विडियो में डांस कर रहे लड़का-लड़की वास्तविक इन्सान हैं कोई रोबोट नहीं है. डांस कर रहे लड़का और लड़की रूस के दीमा और दिलारा हैं. जो लोगों को बचाटा डांस सिखाने के लिए 2015 से मास्टर क्लास लेते हैं.


Tags:

Related Stories