फैक्ट चेक

दिलजीत दोसांझ ने महाकुंभ के संदर्भ में योगी सरकार की प्रशंसा नहीं की

बूम ने पाया कि दिलजीत दोसांझ ने नवबंर 2024 में लखनऊ में आयोजित हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की थी.

By -  Rohit Kumar |

14 Feb 2025 7:08 PM IST

Diljit Dosanjh praise Yogi government in Maha Kumbh

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें वह यूपी सरकार और प्रशासन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यूजर्स वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर योगी सरकार की प्रशंसा की है. 

बूम ने जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है. दिलजीत दोसांझ ने 9 फरवरी को एक लाइव वीडियो किया, जिसमेें उन्होंने लखनऊ में नवंबर 2024 में हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए यूपी सरकार की प्रशंसा की थी. 

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'महाकुम्भ में शानदार प्रबंधन के लिए दिलजीत अब CM योगी जी की सराहना कर रहे हैं. अब यह बात *** और वामपंथियों के लिए बहुत दर्दनाक होगी.'

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो दिलजीत के एक लाइव वीडियो से क्रॉप्ड है

बूम ने पाया कि यह वीडियो क्लिप दिलजीत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव वीडियो से क्रॉप की गई है. इसमें वह नवंबर 2024 में आयोजित हुए उनके लाइव कॉन्सर्ट के बाद यूपी सरकार और प्रशासन की प्रशंसा कर रहे हैं. इसका महाकुंभ 2025 से कोई संबंध नहीं है.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए मीडिया रिपोर्ट सर्च कीं. हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि दिलजीत दोसांझ ने प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर यूपी सरकार की प्रशंसा की है.

इसके बाद हमने दिलजीत दोसांझ के सोशल मीडिया अकाउंट को चेक किया. हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 फरवरी 2024 को शेयर किया गया एक लाइव वीडियो मिला. 

हमने एक टूल की मदद से 39 मिनट 47 सेकेंड के इस लाइव वीडियो को डाउनलोड किया और फिर उसे सुना. हमने पाया कि यह वायरल वीडियो इसी से क्रॉप की गई है. 

दिलजीत ने लखनऊ में हुए कॉन्सर्ट के लिए यूपी प्रशासन की तारीफ की थी

इस लाइव वीडियो के दौरान एक यूजर उनसे लखनऊ में शो करने की बात कहता है, जिसको जवाब देते हुए वह बताते हैं कि उन्होंने लखनऊ में शो किया था.

दिलजीत दोसांझ कहते हैं, "यूपी तो, मैं स्पेशल थैंक्यू करना चाहता हूं यूपी प्रशासन का. सब कुछ कमाल का था, अरेंजमेंट सही थी. प्रशासन से उनका बहुत सपोर्ट किया था. यार मतलब बेस्ट अरेंजमेंट यूपी का और लुधियाना का भी."

मूल वीडियो के इस हिस्से को यहां से भी सुना जा सकता है. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने अपने 'दिल-लुमिनाटी (DIL-LUMINATI) इंडिया टूर के तहत 22 नवंबर 2024 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक कॉन्सर्ट किया था. कॉन्सर्ट के बाद उन्होंने यूपी सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधन की सराहना भी थी.

दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के अगले दिन 23 नवंबर 2024 को एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा था, "बहुत बहुत शुक्रिया. सबसे अच्छा अरेंजमेंट यूपी में मिला. मैं फैन हो गया. वैरी रिक्सपेक्ट होस्ट." इसके जवाब में यूपी पुलिस ने दिलजीत दोसांझ को भी धन्यवाद लिखा था. 

दिलजीत ने 9 फरवरी 2024 को किए अपने लाइव में महाकुंभ का कोई जिक्र नहीं किया है.  

Tags:

Related Stories