सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन नबीन की एक क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में पीएम मोदी नितिन नबीन को पुश करते नजर आ रहे हैं.
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि नितिन नबीन गलती से प्रधानमंत्री मोदी और कैमरे के फ्रेम के बीच आ गए जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें फ्रेम से बाहर धकेल दिया.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल हो रही क्लिप क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में नितिन नबीन को भारतीय जन संघ के संस्थापक- श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आगे जाने का इशारा कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 20 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं और मैं कार्यकर्ता हूं." उनके इस बयान की खूब चर्चा हुई जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर कई वीडियो वायरल होने लगे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस छोटी क्लिप में प्रधानमंत्री मोदी नितिन नबीन की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें पीछे से पुश करते दिख रहे हैं. यह छोटी सी क्लिप वायरल वीडियो में कई बार रीपीट होती है. इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी नितिन नबीन को कैमरे के सामने से हटा रहे हैं. (आर्काइव लिंक)
फेसबुक पर एक यूजर ने इसके साथ हिंदी कैप्शन में लिखा, "नितिन नबीन की आज बीजेपी अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी के बाद नरेंद्र मोदी जी ने हमेशा की तरह जुमलेबाजी करते हुए कहा- मैं तो पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, नितिन नबीन मेरे बॉस हैं. लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन हुआ, उसी साधारण कार्यकर्ता ने अपने ही 'बॉस' को पीछे धकेल दिया."
यूजर ने आगे लिखा, "...नितिन नबीन शायद भूल गए थे कि कैमरे के फ्रेम में बॉस कौन होता है. यही वजह है कि लोग नबीन को रबर स्टाम्प कह रहे हैं. जेपी नड्डा के साथ भी यही ट्रीटमेंट चलता रहा...नाम अध्यक्ष का काम बस साइड में खड़े रहने का. समझदार को इशारा काफी है, बाकियों को थोड़ा समय लगेगा." (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो क्लिप्ड है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें न्यूज एजेंसी आईएनएस के एक्स हैंडल पर 20 जनवरी 2026 का अपलोड किया गया वीडियो का थोड़ा लंबा वर्जन मिला. इसके साथ कैप्शन में बताया गया कि दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी और नितिन नबीन साथ-साथ चल रहे होते हैं. इसके बाद पीएम मोदी पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहले नितिन नबीन से आगे जाने का आग्रह करते हैं. इसी दौरान वह नितिन नबीन की पीठ पर हाथ रखकर उन्हें आगे की ओर कर रहे होते हैं. वायरल क्लिप में केवल इसी दृश्य को मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया गया है और प्रभावी दिखाने के लिए इसे लूप में चला दिया गया है.
वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखता है कि पीएम मोदी श्रद्धांजलि देने के लिए पहले नितिन नबीन को भेजते हैं, जिसके बाद वे और पार्टी के अन्य नेता श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इसमें कहीं भी ऐसा कोई संकेत नहीं मिलता कि नितिन नबीन को कैमरे के फ्रेम से हटाया गया हो जैसा कि वायरल दावे में कहा जा रहा है.
लाइव वीडियो में भी मौजूद है यह दृश्य
हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 'भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व' कार्यक्रम का लाइव वीडियो भी मिला. इस लाइव वीडियो के अंत में वायरल क्लिप वाला वही विजुअल देखा जा सकता है. इसमें भी स्पष्ट है कि पीएम मोदी नितिन नबीन को पहले पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए कहते हुए उनकी पीठ पर हाथ रखकर उन्हें आगे बढ़ने का संकेत देते हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के आधिकारिक एक्स हैंडल पर उस समय की तस्वीरें उपलब्ध हैं, जिनमें पहले नितिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं जबकि पीएम मोदी पीछे खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं.


