HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

हैदराबाद में हुए इस मर्डर का वीडियो दिल्ली बताकर किया गया वायरल

दावा है कि दिल्ली के करोल बाग में सरेआम एक आदमी की हत्या की गयी है.

By - Nivedita Niranjankumar | 21 Jan 2021 1:39 PM GMT

परेशान कर देने वाला एक वीडियो वायरल है. हैदराबाद में हुई इस घटना में आरोपी एक शख़्स को बेरहमी से मार डालते हैं. इस घटना को फ़र्ज़ी तरीके से दिल्ली का बता कर शेयर किया जा रहा है.

बूम ने पाया कि यह घटना हैदराबाद के राजेंद्रनगर में हुई थी. नेटिज़ेंस इसे दिल्ली का करोल बाग़ बताकर शेयर कर रहे हैं.

इस वीडियो के साथ एक कैप्शन वायरल है जो इस प्रकार है: "दिल्ली करोल बाग ने सरेआम एक आदमी की हत्या संवेदनहीन लोग और समाज अब इन हत्यारे लोगो के लिए कौन सी सजा होनी चाहिए जब सीधा सीधा अपराध दिख रहा है तो अदालत और पुलिस सीधा इन लोगो को सरेआम गोली मारे या इन लोगो को जनता के हवाले किया जाये"

क्या गुड मॉर्निंग मेसेज भेजने पर लगने जा रहा है 18 प्रतिशत GST?

(बूम ने वीडियो की परेशान कर देने वाली प्रकृति के चलते उसे लेख में नहीं रखा है|)




किसान आंदोलन में शामिल मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर साम्प्रदायिक एंगल से वायरल

फ़ैक्ट चेक

रोड पर एक व्यक्ति के क़त्ल की खोज करते हुए हम कुछ रिपोर्ट्स तक पहुंचे जो 10 जनवरी 2021 को हैदराबाद के राजेंद्रनगर इलाके में हुआ था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स ने पीड़ित को 33 वर्षीय मुहम्मद ख़लील के रूप में पहचाना है. द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ख़लील ऑल इंडिया मज़लिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का सदस्य भी था. यह घटना राजेंद्रनगर-अट्टापुर मुख्य मार्ग के पास PVNR एक्सप्रेसवे पर 248 पिलर के करीब हुई थी.

द हिन्दू ने शमशाबाद के डी.सी.पी एन.प्रकाश रेड्डी का बयान लिखा है. उन्होंने अखबार को बताया कि पीड़ित पैसे उधार पर देता था और ऐसे ही किसी व्यक्ति ने, जो उधार चुका नहीं पाया, ख़लील की हत्या कर दी.

"खलील, जो मासिक ब्याज पर पैसा उधार देता था, ने मुख्य आरोपी रशीद को 15 लाख रूपए दिए. रशीद, कोविड-19 लॉकडाउन के कारण नुकसान के कारण राशि चुकाने में विफल रहा। आरोपी ने कई निजी फाइनेंसरों से भी ब्याज पर पैसे लिए थे," द हिन्दू की रिपोर्ट का हिन्दू अनुवाद.

आरोपी शेख रशीद, 29, है जो गरीब नवाज़ होटल का मालिक और शेफ है. दो और आरोपी इसी होटल के कर्मचारी हैं. उनका नाम मुहम्मद अज़मत, 28, और सईद इमरान हैं. स्थानीय तेलुगु न्यूज़ चैनलों ने इस घटना को रिपोर्ट किया है. टीवी9 तेलुगु ने अगले दिन उसी जगह पर शो किया और जानकारी दी की कैसे और कहा यह घटना हुई है.

Full View


Related Stories