रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक एडिट की गयी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. तस्वीर के साथ दिए गए कटाक्षपूर्ण कैप्शन में लिखा गया है कि नेपाल, चीन और पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे हमले के ख़िलाफ़ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश की सीमाओं को नींबू मिर्ची से सुरक्षित कर रहें है.
बूम ने पाया कि तस्वीर एडिट की गयी है. असल में ये तस्वीर 2019 की है जब राजनाथ सिंह राफेल लड़ाकू विमान की पूजा करते है.
सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म से जोड़कर वायरल ABP न्यूज़ के इस ग्राफ़िक का सच क्या है?
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Jaynul Khan ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा है, "हमारे देश के रक्षा मंत्री हमारे लिए कितना सब कुछ कर रहें है आप लोग भी अपने को नींबू मिर्ची बांधकर सुरक्षित कर लो."
कलश यात्रा का पुराना वीडियो अयोध्या से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल
फ़ेसबुक पर ये तस्वीर इस दावे के साथ व्यापक स्तर पर वायरल है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब फोटो को संबंधित कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया तो NEWS18 का एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल के साथ यही तस्वीर दिखी.
NEWS18 की रिपोर्ट के अनुसार तस्वीर 2019 की है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस से खरीदे हुए पहले राफेल लड़ाकू विमान की भारतीय परंपराओं के अनुसार शस्त्र पूजा करते है.
इसी जानकारी के आधार पर हमने यूट्यूब पर वीडियो सर्च किया तो The Quint के यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2019 की एक रिपोर्ट मिली. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को राफेल की शस्त्र पूजा करते हुए देखा जा सकता है.