Claim
दरभंगा में आसमान से गिरा खौफनाक प्राणी | NASA ने बताया खतरे का संकेत
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक विचित्र से दिखने वाले प्राणी की तस्वीरें दिखा कर दावा किया गया है कि यास (Yaas) तूफ़ान के गुज़र जाने के बाद बिहार के दरभंगा (Darbhanga) ज़िले के एक गाँव में एक एलियन (alien) देखा गया है. वीडियो में बार बार दावा किया जा रहा है कि NASA ने भी इस 'खौफनाक' प्राणी की तस्वीरें देख कर अलर्ट जारी किया है. बूम ने पहले भी इन तस्वीरों को फ़ैक्ट चेक किया है. हमने पाया था कि ये तस्वीरें सिलिकॉन डॉल्स (silicon dolls ) की हैं । ये एक कलाकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम डॉल्स हैं जो वास्तविक दिखती हैं । बूम ने पाया कि इन्हे इटालियन सिलिकॉन आर्टिस्ट लाइरा मगानुको (Laira Maganuco) ने बनाया है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें.