फास्ट चेक
सिलिकॉन से बनी इन कलाकृतियों के झांसे में आये नेटीज़न्स
बूम ने दो साल पहले भी इन तस्वीरों के साथ हो रहे फ़र्ज़ी दावों को खारिज़ किया था ।
Claim
"सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि अकेले खेत में ना जाएं और सुरक्षित रहें सावधान रहें यह बहुत ही खतरनाक जानवर आया है गुजरात से राजस्थान के लिए रवाना हो गया है"
FactCheck
हमनें रिवर्स इमेज सर्च कर पता लगाया कि यह तस्वीरें सिलिकॉन डॉल्स की हैं । यह डॉल्स एक कलाकार द्वारा बनाए गए कृत्रिम डॉल्स हैं जो वास्तविक दिखती हैं । बूम ने पाया कि यह डॉल्स इटालियन सिलिकॉन आर्टिस्ट लाइरा मगानुको द्वारा बनाई गई हैं । उनके इस काम ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं । इसे कई बार ग़लत तौर से वास्तविक जानवर समझा गया पर सच्चाई कुछ और है । बूम ने करीब दो साल पहले भी इन्हीं तस्वीरों के साथ वायरल फ़र्ज़ी दावों का सच पता लगाया था |
Claim : गुजरात से राजस्थान रवाना हुआ एक खतरनाक जानवर
Claimed By : Social media
Fact Check : False