सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ पोर्टल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में दो बीजेपी नेताओं ने मदद की थी. आगे कहा जा रहा है कि दो बीजेपी नेताओं ने ट्रैक्टर खरीदकर हमला करने में नक्सलियों की सहायता की जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल 26 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवानों की मौत हो गयी थी. इसी हालिया हमले से जोड़कर वायरल स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल स्क्रीनशॉट जून 2020 का है. हाल में हुए किसी हमले से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
नहीं, शाहीन बाग़ का विरोध करने वाली बबीता फ़ोगाट पहलवानों के धरने में शामिल नहीं हैं
फेसबुक पर एक यूज़र ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "हर देश विरोधी गतिविधि में बीजेपी वाले ही पाए जाते हैं, फिर भी ये खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं.."
फेसबुक पर इस स्क्रीनशॉट को अनेक यूज़र्स ने इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया तो हिंदुस्तान टाइम्स की 14 जून 2020 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस ने बस्तर क्षेत्र के माओवादियों की मदद करने के आरोप में दंतेवाड़ा जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता एवं एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा है, दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी के उपाध्यक्ष जगत पुजारी, रमेश उसेंडी के साथ अबूझमाड़ के माओवादियों को सामान और अन्य सामान सप्लाई कर रहे थे. इन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी पिछले छह महीने से संदेह के घेरे में थे क्योंकि वह पहले भी माओवादियों को सामान की आपूर्ति करते पाए गए थे.
आगे और पड़ताल करने पर हिंदी अख़बार अमर उजाला की 14 जून 2020 की इसी घटना पर रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादी समर्थक होने के आरोप में एक स्थानीय भाजपा नेता और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में आगे लिखा है, जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई को बताया कि जगत पुजारी और रमेश उसेंडी (32) नाम के आरोपियों को शनिवार को कथित रूप से एक हार्डकोर नक्सली को ट्रैक्टर मुहैया कराते वक्त गिरफ्तार किया गया.
नवभारत टाइम्स, एनडीटीवी समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में जून 2020 में बीजेपी नेता को नक्सलियों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार करने की खबर पढ़ी जा सकती है.
उपरोक्त रिपोर्ट्स से स्पष्ट होता है कि वायरल स्क्रीनशॉट तीन साल पुराना है.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसे में बदलने के फ़र्ज़ी दावे से शेयर हुआ पुराना वीडियो