HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पवन सिंह पर तेज प्रताप के कमेंट का क्रॉप्ड वीडियो तेजस्वी से जोड़कर वायरल

बूम ने जांच में पाया कि तेज प्रताप यादव द्वारा भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के क्रॉप्ड वीडियो को तेजस्वी यादव के डांस वीडियो के साथ जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

By -  Shivam Bhardwaj |

9 Sept 2025 4:27 PM IST

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल से विधायक तेजस्वी यादव के डांस वीडियो पर उनके बड़े भाई और राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव की अभद्र प्रतिक्रिया के दावे से एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के डांस वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें नाचने वाला बोल दिया. वीडियो में तेज प्रताप यादव बोल रहे हैं, "जो नाचते हैं और डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा, नचनिया न बोलिएगा, तो नाचते रहें वो, नाचते-नाचते चुनाव जीत जाएं, शुभकामनाएं हैं."

बूम ने जांच में पाया कि तेज प्रताप का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है. असल में तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था. 

वोटर अधिकार यात्रा खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने 2 सितंबर 2025 को पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर युवाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो बनाया था, यह वीडियो काफी वायरल हुआ था. वीडियो के राजनीतिक निहितार्थ निकालते हुए इस पर राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने भी खूब टिप्पणियां की थीं.

क्या है वायरल दावा :

फेसबुक पेज सम्राट चौधरी फैन क्लब से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'तेज प्रताप का तेजस्वी यादव पर Latest बयान'. आर्काइव लिंक

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक

पड़ताल में क्या मिला : 

वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 4 सितंबर 2025 को एक्स पर अपलोड किया गया फुल फ्रेम वीडियो मिला. वीडियो में माइक पर Prayas News का लोगो दिख रहा है. कीवर्ड सर्च से हमें Prayas News का यूट्यूब चैनल मिला. चैनल को स्कैन करने पर हमें 23 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया तेज प्रताप यादव के इंटरव्यू का पूरा वीडियो मिला. 

पवन सिंह पर विवादित बयान से जुड़ा है वीडियो 

दरअसल पवन सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान राजद के नेता तेजस्वी यादव की तारीफ की थी. इसको लेकर एएनआई के रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुए तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को नाचने-गाने वाला बोल दिया था. अगले दिन पवन सिंह द्वारा की गई एक इंस्टाग्राम पोस्ट को तेज प्रताप यादव के बयान के जवाब के रूप में देखा गया. पोस्ट का कैप्शन भोजपुरी भाषा में लिखा गया है, जिसका मोटे तौर पर हिंदी अनुवाद है, 'नहीं, तुम बोल लो, हम बोलेंगे न?'  

तेज प्रताप ने पवन सिंह के लिए किया था अभद्र शब्दों का प्रयोग

इसी प्रकरण को लेकर Prayas News के वीडियो में रिपोर्टर 09:50 की अवधि पर पवन सिंह द्वारा की गई पोस्ट को लेकर तेज प्रताप से सवाल पूछता है, 'उन्होंने (पवन सिंह) एक पोस्ट किया, जिसको लोग जोड़कर देखने लग गए कि तेज प्रताप यादव ने पवन सिंह को नचनिया-बजनिया क्या कहा, इस पर पवन सिंह ने जवाब दिया है. 

सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप पवन सिंह को नाचने वाला कहते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. अपने बयान के समर्थन में वह कह रहे हैं कि नाचने वाले व्यक्ति को नाचने वाला ही बोला जाएगा. इसके बाद वह पवन सिंह को चुनाव जीतने की शुभकामनाएं भी देते हैं. 

तेज प्रताप द्वारा की गई टिप्पणी के इस वीडियो को क्रॉप और एडिट कर तेजस्वी के डांस वीडियो के साथ जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

Full View


Tags:

Related Stories