फैक्ट चेक

हिंदू संतों के अपमान के दावे से बिहार सांसद पप्पू यादव का क्रॉप्ड वीडियो वायरल

बूम ने जांच में पाया कि सांसद पप्पू यादव के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का एक क्रॉप्ड वीडियो संदर्भ से इतर शेयर किया गया है.

By -  Shivam Bhardwaj |

22 May 2025 5:31 PM IST

Cropped video of MP Pappu Yadav goes viral with claim of insult to Hindu saints

सोशल मीडिया पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पप्पू यादव ने हिंदू संतों का अपमान किया और सिर्फ हजरत मोहम्मद को ही संत बताया. 

बूम ने जांच में पाया कि हिंदू संतों के अपमान के सांप्रदायिक दावे से वायरल पप्पू यादव का वीडियो क्रॉप्ड है, जिसे संदर्भ से इतर शेयर किया गया है.

बिहार की 243 सीटों पर इस साल के आखिरी तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. नीतीश सरकार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है और इसी के साथ राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.  

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'हिंदू संत कुकुरमुत्ते की तरह हो गए हैं, हिंदू संत नहीं होते, असली संत हजरत और मोहम्मद हैं : पप्पू यादव. हिंदू धर्म का मजाक बनाना और उसे गाली देना आजकल विपक्ष के नेताओं का पसंदीदा काम बन गया है.'



आर्काइव लिंक


पांचजन्य के एक्स अकाउंट पर भी यह वीडियो मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया गया है. 


आर्काइव लिंक


फैक्ट चेक 

वायरल दावे की जांच के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च किया. हमें सागर सिन्हा पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर 20 मई को अपलोड किया गया 39 मिनट की अवधि वाला मूल वीडियो मिला. 

वीडियो में 06:47 मिनट की अवधि पर वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के आडंबर, जैसे फोन लगाकर हनुमान से बात करना जैसे तरीकों की आलोचना कर रहे हैं. वह कहते हैं, "यह सब लफुआगिरि है, यह हनुमान जी से बतिया रहा है, इन लोगों को रद्दी की टोकरी में फेंक दें, ये कुकुरमुत्ते की तरह..."

जब सागर सिन्हा उनसे पूछते हैं कि क्या आप धीरेंद्र शास्त्री की बात कर रहे हैं, तब वह जवाब देते हैं - "एक लफुआ पैदा हुआ है, पिछले ग्यारह साल में, एक चोर-चिल्लर पैदा हुआ है."

पॉडकास्ट के इस हिस्से में पप्पू यादव पिछले कुछ सालों में पाखंड को बढ़ावा देने वाले बाबाओं पर निशाना साध रहे हैं. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहीं भी हिंदू संत शब्द का प्रयोग नहीं किया है. 


Full View


वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

मूल वीडियो में 07:31 मिनट की अवधि पर वह कहते हैं, "संत कौन थे ? आचार्य ओशो, कबीर, बुद्ध, गुरु नानक, गुरु गोविंद सिंह, वाल्मीकि, संत रविदास, हजरत मोहम्मद"

वायरल वीडियो में पप्पू यादव द्वारा लिए गए अन्य संतों के नाम वाले हिस्से को हटा दिया गया है. 

पप्पू यादव ने किया दावे का खंडन 

सांसद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट से भी वायरल वीडियो और दावे का खंडन किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने वीडियो को संदर्भ से हटाकर पोस्ट किए जाने की बात कही है. इस मामले में उन्होंने पांचजन्य पर मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही है. 



Tags:

Related Stories