फैक्ट चेक

"कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई..." कहते मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

पूरे वीडियो में खरगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं , "चंद लोगों को ऐसा लगता है कि कांग्रेस खत्म हो गई."

By - Jagriti Trisha | 24 May 2024 5:35 PM IST

"कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई..." कहते मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने स्वीकार लिया है कि कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है. 

वायरल वीडियो में खरगे यह कहते दिख रहे हैं कि "कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी."

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरे वीडियो में वह बीजेपी पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं, "चंद लोगों को ऐसा लगता है कि कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई. कांग्रेस अब आपको नहीं दिखेगी."

इस क्लिप्ड वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

 


फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें कांग्रेस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो मिला. हालांकि इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा नहीं था, लेकिन दोनों वीडियो के विजुअल्स मेल खा रहे थे. वीडियो के कैप्शन में इसे गुजरात के अहमदाबाद की जनसभा का बताया गया था.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यहां से हिंट लेकर हमने कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर खरगे के अहमदाबाद में की गई इस जनसभा के मूल वीडियो की तलाश की.

हमें 3 मई 2023 का अपलोड किया गया इसका लाइव वीडियो मिला. लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 12 मिनट के बाद खरगे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत गुजरात के तमाम बड़े नेताओं का जिक्र करते हुए कहते हैं, "यहां के तीन बड़े नेता सरदार पटेल, महात्मा गांधी और यू एन ढेबर हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने और इन्होंने पार्टी को मजबूत किया. अहमदाबाद शहर में कांग्रेस की बुनियाद मजबूत है. इस बुनियाद को, कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता."

Full View


वीडियो में वह आगे कहते हैं, "चंद लोग बात करते हैं, कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी. यहां के नेता लोग बात करते हैं. मैं सिर्फ उनसे इतना ही पूछता हूं यह अहमदाबाद महात्मा गांधी जी का पवित्र स्थल है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इस धरती पर ही ऐसे विचारधारा के लोग पैदा हो गए हैं, जो गांधी जी के विचारधारा को खत्म करने का सोच रहे हैं."

Tags:

Related Stories