HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बीजेपी को वोट देने के लिए कहते कांग्रेस नेता अधीर चौधरी का क्रॉप्ड वीडियो वायरल

मूल वीडियो में अधीर चौधरी पश्चिम बंगाल के जंगीपुर के कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन बकुल के लिए वोट मांग रहे थे.

By -  Srijit Das |

5 May 2024 12:31 PM GMT

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का एक क्रॉप्ड वीडियो इस भ्रामक दावे से  वायरल है कि वह लोगों से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट देने के लिए कह रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो को क्रॉप किया गया है. वीडियो के लंबे संस्करण में अधीर चौधरी लोगों से बंगाल के जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुर्तजा हुसैन बकुल के लिए वोट की अपील करते देखे जा सकते हैं.

8 सेकंड के इस वीडियो में अधीर चौधरी को कहते सुना जा सकता है, "तृणमूल को वोट देने का मतलब... बेहतर है कि आप बीजेपी को वोट दें ... आप सभी बीजेपी को वोट दे सकते हैं. तृणमूल की तुलना में बीजेपी को वोट देना ज्यादा बेहतर है."

इस आधे-अधूरे वीडियो को भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी शेयर किया है. अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए मालवीय ने अंग्रेजी में लिखा, 'अधीर रंजन चौधरी को पता है कि ममता बनर्जी की टीएमसी के अंडर पश्चिम बंगाल की स्थिति कितनी खराब है. वह अपने राज्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देना बेहतर है... पश्चिम बंगाल में जल्द ही बीजेपी की भारी जीत होने वाली है.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा मनीकंट्रोल और डेक्कन क्रॉनिकल सहित कई मुख्यधारा के न्यूज आउटलेट्स ने भी अधीर चौधरी के क्रॉप्ड वीडियो के आधार पर खबर छापी और यह भ्रामक दावा कि उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने के लिए कहा है.


फैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो में देखा कि पीछे लगे बैनर पर बांग्ला में पश्चिम बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन का नाम लिखा है.

यहां से हिंट लेते हुए हमने कुछ बंगाली कीवर्डस सर्च किए. इसके जरिए हमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- पश्चिम बंगाल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर अधीर चौधरी के भाषण का लाइव वीडियो मिला. 30 अप्रैल 2024 के इस पोस्ट में बताया गया था कि अधीर चौधरी लालगोला के जंगीपुर में कांग्रेस उम्मीदवार मुर्तजा हुसैन के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. 

Full View

इस लाइव वीडियो में 25 मिनट के बाद अधीर चौधरी कहना शुरू करते हैं, "मोदी हर गुजरते दिन के साथ पीले पड़ गए हैं. मोदी के पास पहले जैसा करिश्मा नहीं है. पहली बार मोदी ने कहा था कि वे 400 से अधिक सीटें हासिल करेंगे. वह 400 पार नहीं हैं. मोदी के पास इस समय वह बाजार नहीं है. सर्वे के मुताबिक मोदी के हाथ से 100 सीटें निकल गई हैं. आने वाले दिनों में यह सीटें और भी कम हो जाएंगी. तो, यह गलती न करें. कांग्रेस और वाममोर्चा को जिताना जरूरी है. अगर कांग्रेस और वाममोर्चा नहीं जीतेंगे तो भारत की धर्मनिरपेक्षता को नुकसान पहुंचेगा."

इसके बाद वह आगे कहते हैं, "तृणमूल को वोट देने का मतलब... बेहतर है कि आप बीजेपी को वोट दें ... आप सभी बीजेपी को वोट दे सकते हैं. तृणमूल की तुलना में बीजेपी को वोट देना ज्यादा बेहतर है. इसलिए न तो तृणमूल को वोट दें, न ही भाजपा को... हमेशा, हर तरह से, पूरे साल... खुशी और अफसोस की उम्मीद, बकुल (मुर्तजा हुसैन) आप सभी के साथ रहेंगे. इसलिए कृपया बकुल का समर्थन करें.''

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस- पश्चिम बंगाल के फेसबुक पेज पर इससे संबंधित हमें एक और वीडियो मिला. इस वीडियो का एंगल वायरल वीडियो से अलग था. इस वीडियो में अधीर चौधरी को मुर्तजा के लिए वोट मांगते सपष्ट सुना जा सकता है.

Full View

पोस्ट आर्काइव लिंक.

पश्चिम बंगाल कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की अध्यक्ष सौम्या आईच रॉय के हवाले से इस पोस्ट में लिखा गया था, "यदि आप पूरा भाषण सुनेंगे, तो आप समझ जाएंगे कि अधीर चौधरी ने क्या कहा. हम तृणमूल और भाजपा की इस घृणित साजिश की निंदा करते हैं. इस तरह कांग्रेस को हराया नहीं जा सकता." (बांग्ला कैप्शन के एक अंश का हिंदी अनुवाद) 

Related Stories