
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्रशंसक एक प्लेकार्ड दिखा रहा है, जिस पर मुगल शासक औरंगजेब को लेकर आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह तस्वीर एडिटेड है. मूल तस्वीर CSK फैन Rathna Kumar की है. अपने हाथ में जो प्लेकार्ड वह पकड़े हैं उसमें महेंद्र सिंह धोनी की प्रशंसा में ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’ लिखा है.
गौरतलब है कि 22 मार्च 2025 से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है जबकि 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जिसमें सुपरकिंग्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- फेसबुक (आर्काइव लिंक) और इंस्टाग्राम (आर्काइव लिंक) पर यह तस्वीर शेयर की जा रही है.

फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए इस वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा तो पाया कि शख्स जिस पोस्टर को दिखा रहा है, वह साफ तौर पर एडिटेड (अलग से जोड़ा हुआ) दिखाई दे रहा है. शख्स के हाथ पोस्टर के पीछे नजर आ रहे हैं.

हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम सीएसके मैच के दौरान की है.
गूगल लेंस की मदद से ही हमें यह मूल तस्वीर एक CSK फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली. Rathna Kumar नाम के इंस्टाग्राम यूजर (@mr.rathna) ने 24 मार्च 2025 को यह तस्वीर शेयर की थी. इस क्रिकेट फैन ने अपने हाथ में महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ वाला पोस्टर पकड़ा है जिसमें लिखा है- ‘THE MAN, THE MYTH, THE MAHI!!’. वायरल तस्वीर इसी से एडिट कर दी गई है.
यह तस्वीर 23 मार्च 2025 को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के तीसरे मैच की है, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था.
क्रिकेट फैन Rathna Kumar ने अपनी पोस्ट में इस मैच की कुछ और तस्वीरें व वीडियो भी शेयर की हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के बारे में लिखा, ‘माही मेरे जीवन का हिस्सा हैं, सीएसके मेरे दिल का हिस्सा है. जब भी मैं मैदान पर गया और मैच देखा तो वह कभी नहीं हारे.’
औरंगजेब को लेकर नागपुर में हिंसा
मुगल सम्राट औरंगजेब को लेकर देश में सियासी और सामाजिक बहस जारी है. महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च 2025 को कुछ हिंदू दक्षिणपंंथी संगठनों जैसे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर एक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद नागपुर के महल क्षेत्र और कुछ अन्य इलाकों में हिंसा फैल गई थी.