सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ न कुछ झूठ और प्रोपेगेंडा फैलता रहता है. एक परेशान कर देना वाला वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें एक शख़्स रेत से भरा ट्रैक्टर सड़क के बीचों-बीच बैठी एक गाय पर चढ़ा देता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तमाम साम्प्रदायिक दावों और नफ़रत फैलाने वाले संदेशों के साथ तेज़ी से शेयर किया जा रहा है.
वीडियो के साथ जो कैप्शन दिया जा रहा है उसमें ये दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक मुस्लिम है और उसमें जानबूझकर गाय पर ट्रैक्टर चढ़ाया है. बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस घटना में कोई साम्प्रदायिक एंगल नहीं है. ट्रैक्टर का चालक हिंन्दू संप्रदाय से है और ड्राइविंग के वक्त वो नशे में धुत्त था.
दरअसल ये वीडियो एक सीसीटीवी फ़ुटेज से प्राप्त हुआ जिसमें रात के वक्त सड़क के बीचों-बीच बैठी एक गाय पर एक शख़्स बुरी तरह से ट्रैक्टर चढ़ा रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी भड़काऊ कैप्शन दिया गया है.
(सड़क पर बैठी गाय किसी का क्या बिगाड़ रही थी, जो इस सुअर के पिल्ले ने कुचल कर उसको मार डाला. इन सूअरों को नीचता के स्तर को समझ पा रहे हो हिंदुओ ???)
फैक्ट चेक:
बूम ने सबसे पहले यूट्यूब पर इस वीडियो को सर्च किया और कीवर्ड डाला 'ट्रैक्टर से गाय कुचलना' और पाया कि IBC 24 नामक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल में ये वीडियो 7 जून 2021 को अपलोड किया गया है.
और इसकी हेडलाइन थी 'ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर गाय पर चढ़ाया ट्रैक्टर | कुचलने से गाय की मौत)
खबर के मुताबिक़ घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है. रात के समय नशे में धुत्त एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने सड़क के बीच बैठी एक गर्भवती गाय पर रेत से भरा ट्रैक्टर चढ़ा दिया.यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
बूम ने NEWS18 की एक और रिपोर्ट में पाया कि बाद में ड्राइवर ईश्वर ध्रुव को सरकंडा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया. खबर के मुताबिक़ पुलिस ने तुरंत ड्राइवर की पहचान करके उसे गिरफ़्तार कर लिया था.
ट्रैक्टर ड्राइवर का नाम ईश्वर ध्रुव है ज़बकि ट्रैक्टर के मालिक का नाम सोनू यादव है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ट्रैक्टर चलाये समय नशे में धुत्त था.
बूम ने सरकंडा पुलिस स्टेशन के SHO जयप्रकाश गुप्ता से भी बातचीत की जहाँ से कांड हुआ था. गुप्ता ने साफ़ साफ़ कहा कि इस घटना में कोई भी साम्प्रदायिक एंगल नहीं है और न ही ट्रैक्टर का ड्राइवर मुस्लिम है.