HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दाउद इब्राहिम के साथ तस्वीर में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रही महिला पत्रकार शीला भट्ट हैं. कांग्रेस से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 19 Jun 2023 5:06 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दाऊद इब्राहिम के साथ एक महिला नज़र आ रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत है. आगे कहा जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम से जुड़े होने के कारण ही यह महिला टीबी डिबेट में बेहूदगी के साथ बात करती है और सभी से लड़ती झगड़ती है.

सोशल मीडिया यूज़र इसे सही मानकर सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस का अपराधियों के साथ गठजोड़ की आलोचना करते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रही महिला एक पत्रकार हैं और उनका नाम शीला भट्ट है. सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है. 

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "1987 कि इस तस्वीर में दाऊद के साथ में दिखाई दे रही इस महिला का नाम सुप्रिया श्रीनेत है. यह कांग्रेस कि राष्ट्रीय प्रवक्ता है इसको अक्सर आप टीवी डिबेट में बेशर्मी से बेहुदा भाषा से बात करते हुए देख सकते हैं. अब समझ आया कि यह गालीबाज औरत क्यों सभी से लड़ती झगड़ती है और अपनी बेहुदा भाषा से अपना परिचय देती है. कांग्रेस हमेशा देशद्रोही को हि जन्म देकर पाल-पोस कर बड़ा करती है."



 फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे के साथ इस तस्वीर को अनेक यूज़र्स ने शेयर किया है जिसे यहां देख सकते हैं.


ट्विट्टर पर भी इस तस्वीर को अनेक यूज़र्स ने कांग्रेस और सुप्रिया श्रीनेत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.



फैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो एक शीला भट्ट का 14 जून 2023 का एक ट्वीट मिला जिन्होंने ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, " पर्ल बिल्डिंग, दुबई 1987 में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करते हुए." ट्विटर पर चल रहे ट्रेंड जिसमें सभी लोग काम करते हुए अपनी कोई तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं, शीला भट्ट ने भी उसी के चलते यह तस्वीर ट्वीट की है. 



 शीला भट्ट की प्रोफाइल खंगालने पर मालूम चला कि वह लम्बे समय तक पत्रकार रहीं है. दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस में काम करने अलावा वह 'गल्फ न्यूज़' और 'द प्रिंट' के लिए भी कॉलम लिखती रहीं हैं. 

 उन्होंने उपरोक्त ट्वीट के थ्रेड में एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह इंटरव्यू दो मैगज़ीन 'अभियान' जिसे मैंने और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित किया गया था और 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' में 1987 में दाऊद इब्राहिम का यह इंटरव्यू प्रकाशित हुआ था. वीकली की कवर स्टोरी प्रतिष्ठित पत्रकार अमृतिया शाह ने लिखी थी. मेरा इंटरव्यू उसकी कवर स्टोरी के साथ प्रकाशित हुआ था. साथ ही उन्होंने बताया कि दाऊद की सभी तस्वीरें उनके द्वारा द्वारा ली गई थीं.


इसके बाद हमने सुप्रिया श्रीनेत की Linkedin प्रोफाइल खंगाली तो उसके मुताबिक वह 1988 से 1996 के बीच स्कूल में थीं. जबकि यह तस्वीर 1987 की बतायी जा रही है. सुप्रिया श्रीनेत कांग्रेस में बतौर राष्ट्रीय प्रवक्ता अप्रैल 2019 में शामिल हुई हैं. उससे पहले सुप्रिया श्रीनेत 2001 से 2019 तक इंडिया टुडे, एनडीटीवी और टाइम्स नेटवर्क में कार्यरत रहीं हैं. 

इसके बाद हमने कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया तो कांग्रेस के सोशल मीडिया टीम के नेशनल कोऑर्डिनेटर अभय तिवारी ने बताया कि "वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है. तस्वीर में मौजूद महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं." ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के कम्युनिकेशन विभाग के सचिव वैभव वालिया ने भी इस तस्वीर को फेक बताया है. 

क्या शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट ने हज के लिए दिए 35 करोड़ रुपये ? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories