सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रेलवे कुली की लाल ड्रेस में एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी उस कुली वाली ड्रेस में सीरियल नम्बर 420 वाला बैज पहने हुए हैं. दरअसल, भारतीय दंड संहिता की धारा 420 धोखा देने, बेईमानी करने या झांसा देकर किसी की संपत्ति हड़पने पर लगाई जाती है. इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को 420 कहते हुए, उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि राहुल गांधी की वायरल तस्वीर एडिटेड है. राहुल गांधी ने जो असली बैज पहना था, उस पर '756' नंबर लिखा हुआ था.
ग़ौरतलब है कि राहुल गांधी ने 21 सितंबर को नई दिल्ली के आंनद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी सामान ढोते भी नजर आए थे. ये ख़बर मीडिया की सुर्खियों में भी खूब रही थी.
एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “420 राहुल गांधी”
इसी तरह एक अन्य एक्स यूज़र ने लिखा “राहुल गांधी कुली नंबर 420, भारत में राहुल गांधी से बड़ा कोई कॉमेडियन नहीं है”
पोस्ट यहां से देखें
फ़ैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही '420' नम्बर बैज वाली राहुल गांधी की तस्वीर एडिटेड है. राहुल गांधी ने जो असली बैज पहना था उस पर '756' नंबर लिखा हुआ था.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर संबधित कीवर्ड्स सर्च की. हमें एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट पर 21 सितम्बर का एक न्यूज़ आर्टिकल मिला. न्यूज़ आर्टिकल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात करने के बारे में है. इसमें राहुल गांधी के 756 नंबर वाला बैज पहनने की बात भी है.
इसके बाद हमने राहुल गांधी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकांउट को भी देखा. हमें 21 सितंबर, 2023 को राहुल गांधी की कुलियों से मुलाकात वाली तस्वीरें दिखाई दीं. इन तस्वीरों की जांच करने पर हमें राहुल गांधी के हाथ पर बंधे बैज पर नंबर '756' ही मिला.
बैज को ज़ूम करने पर हम उस पर '756' नंबर लिखा साफ़ देख सकते हैं.
इसके बाद हमने सोशल मीडिया पर और राहुल गांधी द्वारा शेयर की गई, दोनों तस्वीरों की बारीकी से तुलना की.
आप यहां नीचे दोनों तस्वीरों में अंतर देख सकते हैं.
इसके अलावा हमें 'द मिथिला' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो मिला. जिसमें एक व्यक्ति कुलियों से उस घटना के बारे में पूछ रहा है. वीडियो में एक कुली ने बताया कि उसने अपना '756' नम्बर वाला बैज राहुल गांधी को बांधा था. वीडियो में 10 मिनट 5 सेकण्ड पर इसे देखा जा सकता है.