सोशल मीडिया पर कांग्रेस दफ्तर में कलमा पढ़े जाने का वीडियो वायरल है. यूजर का दावा है कि जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के नए दफ्तर के उद्घाटन के मुहूर्त में गणेश पूजा या सुंदरकांड का पाठ नहीं हुआ, बल्कि कलमा का पाठ किया गया.
बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. बूम को राजस्थान कांग्रेस के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस का नया दफ्तर नहीं बना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म सभा का है. इस दौरान बाइबल, कुरान, गुरबानी के साथ भजन का आयोजन किया गया था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वेरिफाइड यूजर @ArvindSinghUp ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जयपुर में @INCIndia का नया पार्टी कार्यालय खुला…उद्घाटन के मुहूर्त पर सुंदरकांड या गणेश पूजा नही हुई… कलमा पढ़ा गया… कांग्रेस पार्टी के मक्कार हिंदू कार्यकर्ताओं चुल्लू भर पानी में डूब मरो…'
इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर भी पोस्ट वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक और गलत है. यह कांग्रेस दफ्तर के उद्घाटन का वीडियो नहीं बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म सभा का वीडियो है.
वायरल वीडियो एक फेसबुक लाइव का छोटा सा हिस्सा है. इसके आखिर में हिना खान (Heena Khan) नाम दिखाई देता है. फेसबुक पर सर्च करने पर हमें हिना खान की प्रोफाइल मिली जो कांग्रेस की जयपुर जिला कमिटी की महासचिव हैं.
हिना की प्रोफाइल में संबंधित लाइव वीडियो तो नहीं मिला हालांकि 31 अक्टूबर 2023 को अपलोड की गई कांग्रेस दफ्तर की तस्वीरें मिलीं. इस पोस्ट का कैप्शन था, 'पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन'. इस पोस्ट की एक तस्वीर में हिना खुद भी दिखाई देती हैं.
हमने पाया कि वायरल वीडियो में भी हिना इसी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं.
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड्स से फेसबुक पर सर्च किया तो पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता नमो नारायण मीणा का पोस्ट मिला. 31 अक्टूबर 2023 को तस्वीरों के साथ वाले पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पीसीसी मुख्यालय में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में इंदिरा गांधी जी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया.'
यहां से हिंट लेकर थोड़ा और सर्च करने पर हमें राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनिवाल का पिछले साल इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ही पोस्ट किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो के दृश्य वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में 'रघुपति राघव राजा राम' भजन भी सुनाई देता है.
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शक्ति को नमन! आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर जयपुर PCC कार्यालय में आयोजित सर्व धर्म सभा में भाग लिया सादर श्रद्धांजलि अर्पित की.'
और अधिक जानकारी के लिए हमने राजस्थान कांग्रेस के महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी से बात की. उन्होंने बूम को बताया, "हमारा कोई नया दफ्तर नहीं बना है. यह वीडियो पिछले साल इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म सभा के आयोजन का है. सर्वधर्म सभा में सबसे पहले भजन होते हैं, फिर गुरबानी, बाइबल और कुरान का पाठ होता है. किसी ने छोटा सा अंश काटकर वायरल कर दिया है. जिसने भी यह किया है कि उसके खिलाफ हम लीगल ऐक्शन लेंगे."
महासचिव ने आगे बताया, "कांग्रेस में जो भी नेता शहीद हुए हैं जैसे महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, इनकी पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है."
इस मामले में उन्होंने ट्वीट करके दुष्प्रचार का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है.