फैक्ट चेक

नासिक में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुटी भीड़ के दावे से वायरल वीडियो राजस्थान का है

महाराष्ट्र के नासिक में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुटी भीड़ के दावे से वायरल यह वीडियो राजस्थान के दौसा का है, जिसे भ्रामक दावे से शेयर किया गया है.

By - Rohit Kumar | 16 March 2024 7:02 PM IST

नासिक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जुटी भीड़ के दावे से वायरल वीडियो राजस्थान का है

सोशल मीडिया पर लोगोें की भीड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बड़े जनसमूह को सड़क से गुजरते हुए दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि लोगों की भीड़ का यह वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का है.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 16 दिसंबर 2022 को राजस्थान के दौसा में पहुंची 'भारत जोड़ो यात्रा' का है, जिसे महाराष्ट्र के नासिक यात्रा का बताते हुए भ्रामक दावे से शेयर किया गया है. कांग्रेस के कई नेताओं और पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो किया है. 

फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'आज नासिक, महाराष्ट्र में राहुल गांधी जी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की भीड़ देखिए'


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने भी इसी दावे के साथ यह वीडियो शेयर किया है.

आर्काइव पोस्ट यहां देखें.

गुजरात कांग्रेस के अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया गया है. 


आर्काइव पोस्ट यहां देखें. 

फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें सबसे पहले कांग्रेस के अधिकारिक एक्स अकाउंट पर 16 दिसमंबर 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. पोस्ट के कैप्शन में इसे राजस्थान के दौसा का बताया गया. कैप्शन में #100DAYSOFYATRA का हैशटैग भी प्रयोग किया गया था. 

हमने इससे संकेत लेकर मीडिया रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें 16 दिसंबर 2022 की ही कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिसमें यह वीडियो भी शामिल था. नवभारत टाइम्स की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया, 'कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने 100 वें दिन शुक्रवार को राजस्थान के दौसा पहुंची तो अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए.' 

वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है. 



अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए. यात्रा दौसा के नांगल राजावतान में मीणा हाईकोर्ट से शुरू हुई. सचिन पायलट के गढ़ माने जाने वाले दौसा में राहुल गांधी और यात्रा का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

टीवी9 भारतवर्ष पर, न्यूज18 और आजतक पर भी इस यात्रा की रिपोर्ट पढ़ी जा सकती हैं. 

गौरतलब है कि कन्याकुमारी से 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' 145 दिन बाद 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हुई थी. वहीं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई थी. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रा 14 मार्च को महाराष्ट्र के नासिक पहुचीं थी. शनिवार (16 मार्च) को यात्रा का आखिरी दिन है और यह यात्रा मुंबई में समाप्त हो रही है. 

यात्रा का वीडियो राहुल गांधी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है. 

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया यूजर और कांग्रेस के सोशल मीडिया अकांउट से भारत जोड़ो यात्रा का पुराना वीडियो नासिक का बताकर शेयर किया गया है. 

Tags:

Related Stories