HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सांप्रदायिक दावे से वायरल मारपीट का वीडियो भारत का नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो मलेशिया के कोटा किनाबालु का है. मलेशियाई मीडिया ने भी इस घटना पर रिपोर्टिंग की थी.

By - Rishabh Raj | 30 Aug 2024 12:11 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल है. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिंदू लड़की को पीट रहा है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. वायरल वीडियो साल 2022 से ही सोशल मीडिया पर मौजूद है और यह घटना मलेशिया के कोटा किनाबालु शहर की है, जिसमें एक भाई अपनी बहन को पीट रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मित्रो इसी को बोलते हैं लव जिहाद, आप देख सकते हैं कि सेक्युलर हिन्दुओं की बेटी अपने आशिक अब्दुल से कितने प्यार से मार खा रही हैं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीजेपी से जुड़े मशीष कश्यप ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर यह आपकी बेटी व बहन होती तो आप क्या करते?' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

वायरल वीडियो की हिंसात्मक प्रकृति के कारण हम स्टोरी में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

फैक्ट चेक: वीडियो में दिखने वाले लोग भाई-बहन हैं

सोशल मीडिया पर हिंदू लड़की को मुस्लिम बॉयफ्रेंड द्वारा पीटे जाने के सांप्रदायिक दावे के साथ एक वीडियो वायरल है. बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है.

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को जब गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक्स पर @Neelofa यूजरनेम वाले अकाउंट पर यह वीडियो मिला, जिसे 30 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया था. इससे हमें पता चला कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. 

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स ने बताया था कि वायरल वीडियो में दिख रहे दिख रहे युवक-युवती आपस में भाई-बहन हैं. 

इसके अलावा गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर ही हमें मलेशियाई वेबसाइट Kosmo.com पर इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली, जिसमें इसे कथित तौर पर मलेशिया के कोटा किनाबालु का बताया गया.

जब हमने इससे जुड़े कीवर्ड को जब गूगल पर सर्च किया तो हमें न्यूज वेबसाइट Tnp.Straitstimes.Com पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया कि यह घटना मलेशिया के कोटा किनाबालु शहर के एक हॉस्पिटल की है. 



रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में भाई-बहन हैं. इनकी मां अस्पताल में भर्ती थी और इस बीच भाई को पता चला कि उसकी बहन अपनी बीमार मां को अस्पताल में छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने चली गई थी. इसके बाद गुस्से में आकर भाई ने अपनी बहन के साथ मारपीट की.

इस रिपोर्ट में पुलिस का बयान भी शामिल किया गया है.

मलेशिया के कोटा किनाबालु पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''कोटा किनाबालु जिले में किशोर महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल है. पुलिस को अभी तक इस घटना के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. यह घटना कहां की इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की जांच कर रही है." (मलय भाषा से हिंदी में अनुवाद)

Full View

बूम ने वायरल दावे की सच्चाई के लिए कोटा किनाबालु पुलिस से ईमेल के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की है. उनकी ओर से उत्तर मिलने पर इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

Related Stories