HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

उज्जैन में पाकिस्तान विरोधी नारों के फ़र्ज़ी दावे से एडिटेड वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वायरल वीडियो में ‘पाकिस्तान विरोधी’ ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है.

By - Rohit Kumar | 10 Nov 2023 5:38 PM IST

सोशल मीडिया पर जुलूस निकालती हुई भीड़ का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें भीड़ एक मस्जिद के आगे से भगवा झण्डा लहराते हुए पाकिस्तान को अपशब्द कहती सुनाई पड़ रही है. 

वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में मोहर्रम जुलूस के दौरान, पहले मुसलमानों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, फिर हिंदुओं ने उसी मस्जिद के सामने प्रतिक्रिया देते हुए 'पाकिस्तान चले जाओ' के नारे लगाए और कहा कि जिन्हें यहां नहीं रहना पाकिस्तान चला जाए.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वायरल वीडियो में ‘पाकिस्तान विरोधी’ ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है.

एक वेरिफ़ाइड X यूज़र ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हाल ही में उज्जैन शहर में मुक्करम जुलूस के दौरान मुसलमानों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। दूसरे दिन नगर के सभी हिन्दू भगवा ध्वज लेकर मस्जिद के सामने एकत्र हो गये, उन्होंने विरोध किया, "जिन्होंने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, उन्हें यहां नहीं रहना चाहिए; पाकिस्तान चले जाएं।" देखिये हिन्दू लोगों का जमावड़ा. हिन्दू जाग रहा है 👍🚩)🫣



फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है.   




फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2018 का है. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है. वायरल वीडियो में ‘पाकिस्तान विरोधी’ ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है.

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यूट्यूब पर 2018 में वायरल वीडियो से मिलते जुलते कुछ वीडियो मिले. हमें NCB Creation नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 26 मार्च 2018 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसका शीर्षक है, "Ram Navami Full Crowd In Karnataka Gulbarga 2018"

Full View


हमने NCB Creation चैनल द्वारा अपलोड किए गए इस वीडियो से वायरल वीडियो की तुलना की. 





वायरल वीडियो और NCB Creation चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के दृश्य समान हैं. इस वीडियो के शीर्षक के अनुसार यह वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में रामनवमी के अवसर पर आयोजित जुलूस का था. हमने सम्बंधित कीवर्ड्स के साथ गूगल मैप पर खोज की. हमें वही बरगाह-ए-कादरी चमन मस्जिद मिली, जहां यह जुलूस निकला था. 



हमें 2018 का कर्नाटक के कलबुर्गी का जो मूल वीडियो मिला, उसमें ऐसे कोई भी नारे नहीं सुनाई पड़ रहे हैं जोकि वायरल वीडियो मे हैं. 

हमने वायरल वीडियो में सुनाई दे रहे म्यज़िक और नारे को गूगल पर सर्च किया, हमें 17 फरवरी 2019 को एक फे़सबुक पेज पर अपलोड किए गए एक वीडियो में यही म्यज़िक और नारे सुनाई दिए.   



हमारी पड़ताल से यह स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो 2018 का कर्नाटक के कलबुर्गी में रामनवमी के अवसर का है. वायरल वीडियो में मूल वीडियो के ऑडियो को हटा अलग कर एक अलग से ऑडियो जोड़ा गया है.

इसके अलावा हमने दावे से सम्बंधित न्यूज़ रिपोर्ट्स सर्च कीं. हमें हाल-फिलहाल में कोई भी ऐसी ख़बर नहीं मिली, जो इस दावे से जुड़ी हो कि मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में मोहर्रम जुलूस के दौरान मुसलमानों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए या फिर हिंदुओं ने द्वारा पाकिस्तान चले जाओ जैसे नारे लगाए गए हों. 

हमें 29 जूलाई 2023 को प्रकाशित राज एक्सप्रेस की न्यूज़ वेबसाइट पर मोहर्रम से जुड़ी एक ख़बर मिली, जिसमें बताया गया कि इस इस साल मोहर्रम महीने की शुरुआत 20 जुलाई से हुई और इस महीने की 10वीं तारीख यानी आज 29 जुलाई 2023 को यौम-ए-आशूरा मनाया जा रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट में आगे लिखा कि प्रदेश के कई जिलों में मोहर्रम के जुलूस में महिलाओं के शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है.

Tags:

Related Stories