HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुख्तार अब्बास नकवी के साथ सीएम योगी की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह तस्वीर नवंबर 2021 में मथुरा में आयोजित हुए हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है. तब योगी आदित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी और हेमा मालिनी के साथ बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

9 April 2025 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स तस्वीर को वर्तमान में ईद से जोड़ते हुए सांप्रदायिक रंग देकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि यह तस्वीर 10 नवंबर 2021 की है. मथुरा में आ योजित हुए हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान योगी आदित्यनाथ तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मथुरा से सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ बैठकर लिट्टी-चोखा खा रहे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में एक टेक्स्ट भी है. इसमें लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा मुस्लिम विरोध का मिथक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर जाकर दी ईद की मुबारकबाद और अशोक सिंघल की बेटी सीमा नकवी के हाथ की बनी सेवइयों का लुत्फ भी उठाया.'

फेसबुक पर एक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जनता को धर्म की लड़ाई में डालकर खुद ईद की सेवइयों का आनंद ले रहे हैं, ऐसे दोगले हिंदुओं से सावधान रहने की जरूरत है.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह तस्वीर वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

वायरल तस्वीर नवंबर 2021 की है

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल लेंस से सर्च किया तो पाया कि यह तस्वीर 2021 में मथुरा में आयोजित हुए ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट के उद्घाटन के दौरान की है.

हमें न्यूज एजेंसी यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया का 10 नवंबर 2021 का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें इस तस्वीर के साथ इस इवेंट की कुछ अन्य तस्वीरें भी थीं. पोस्ट में लिखा गया, ‘केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने मथुरा में हुनर हाट के दौरान छठपूजा के उत्सव में 'लिट्टी-चोखा' का आनंद लिया.’

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें मीडिया आउटलेट इंडियन एक्सप्रेस, टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला और नवभारत टाइम्स में इसकी रिपोर्ट मिलीं, जिनमें सीएम योगी की यह तस्वीर मौजूद है.

इंडियन एक्सप्रेस की 11 नवंबर 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा पहुंचकर वृंदावन में ब्रज राज महोत्सव और हुनर हाट का उद्घाटन किया था. यह सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत एक 10 दिवसीय कार्यक्रम था, जिसमें देशभर से लगभग 400 शिल्पकारों और कारीगरों ने मेजबानी की थी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि यह उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित 'ब्रज राज उत्सव' राज्य सरकार, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और वस्त्र मंत्रालय का साझा कार्यक्रम था. इसके उद्घाटन समारोह में योगी आदित्यनाथ तत्कालीन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, मथुरा की सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी, यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा भी उपस्थित थे.



गौरतलब है कि सीमा नकवी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी हैं. इसके अलावा हमें ऐसा कोई विश्वसनीय सोर्स नहीं मिला जो इस दावे की पुष्टि करता हो कि सीमा नकवी वीएचपी नेता अशोक सिंघल की बेटी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक सिंघल आजीवन अविवाहित रहे.

Tags:

Related Stories