HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सीएम योगी आदित्यनाथ का यूपी पुलिस परीक्षा दोबारा कराने का आदेश देने का झूठा दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है. वीडियो में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने की बात कर रहे थे.

By - Rohit Kumar | 21 Feb 2024 2:14 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में योगी आदित्यनाथ परीक्षा को निरस्त कर एक महीने में दोबारा परीक्षा कराने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल में हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का फैसला लिया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2021 का है. वीडियो में आदित्यनाथ यूपी टीईटी (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने की बात कर रहे थे.  

ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी 2024 को यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा में पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए युवाओं ने कई जिलों में प्रदर्शन किया था. परीक्षार्थी एग्जाम को रद्द कर दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, पेपर लीक मामले पर भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच कमेटी गठित की है.

योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो इसी यूपी पुलिस परीक्षा से जोड़ते हुए झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.  

वायरल वीडियो में ऊपर और नीचे दिए गए टेक्ट्स में लिखा है, "जिन लोगों ने पेपर लीक कराया, उनको कड़ी कड़ी सजा मिलनी चाहिए, Up police Re- exam एक महीने बाद"

इंस्टाग्राम यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सजा मिलनी चाहिए"

Full View


फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है. 




फैक्ट चेक

बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर की दो साल पुरानी न्यूज रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के एक फ्रेम को भी शामिल किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में देवरिया पहुंचे थे. इस जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यूपी टीईटी परीक्षा में पेपर लीक होने पर कर एक माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराने की बात कही थी.

वायरल वीडियो में आजतक न्यूज चैनल का लोगो लगा हुआ है, इसलिए हमने खबर को संबंधित कीवर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर 28 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्जन मिला.

Full View


आजतक के 1 मिनट 22 सेकंड वाले इस न्यूज वीडियो के हिस्से को क्रॉप कर झूठे दावे के साथ वायरल किया गया है. 12 सेकंड से 45 सेकंड के बीच इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है. 

वीडियो में योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं, 'आज सुबह जब मुझे पता चला कि एक गिरोह ने टीईटी पेपर लीक किया है. हमने कहा कि पेपर को अभी निरस्त करो. पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो. उन सभी बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाओ. एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा आयोजित करो. किसी भी बच्चे से कोई शुल्क नहीं लेंगे. उनके आने-जाने की फ्री में व्यवस्था देंगे.'

सीएम ऑफिस उत्तर प्रदेश के अधिकारिक फेसबुक पेज से भी योगी आदित्यनाथ के इस वीडियो को शेयर किया गया था. 

Full View


नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 28 नवंबर 2021 को सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (2021) आयोजित की जानी थी. लेकिन बाद में व्हाट्सएप पर पेपर लीक होने के वजह से यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

हमने अपनी पड़ताल में पाया कि योगी आदित्यनाथ के नवंबर 2021 के एक वीडियो को क्रॉप कर वर्तमान का बताते हुए वायरल किया गया है. तब आदित्यनाथ यूपी टीईटी परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने की बात कर रहे थे.

Tags:

Related Stories