फैक्ट चेक

हरियाणा में कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प का वीडियो बीजेपी के दावे से वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 4 मई 2024 को हरियाणा के सिरसा में कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद का है.

By - Rohit Kumar | 10 May 2024 3:06 PM IST

हरियाणा में कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प का वीडियो बीजेपी के दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर दो पक्षों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट का है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हरियाणा के सिरसा में कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद का है, जिसे बीजेपी समर्थकों का बताकर झूठे दावे से शेयर किया गया है. 

एक एक्स यूजर ने लिखा, 'सिरसा में प्रसाद लेते भाजपा नेता, इस बार संख्या जरूर 400 पार होगी.'


(आर्काइव पोस्ट)

फैक्ट चेक 

बूम ने दावे की पड़ताल की और पाया कि एक्स पर वायरल वीडियो के रिप्लाई में एक यूजर ने इसे कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए झगड़े का वीडियो बताया था.



इसी से संकेत लेकर हमने सिरसा में टीवी न्यूज चैनल आजतक के रिपोर्टर बलजीत से संपर्क किया. बलजीत ने बूम को बताया, "यह वीडियो सिरसा के सैमण गांव का है, 4 मई को एक कार्यक्रम में कांग्रेस के दो गुटों के बीच माइक को लेकर विवाद हो गया था." 

हमें लोकल न्यूज आउटलेट अंबाला ब्रेकिंग न्यूज के फेसबुक पेज पर भी 5 मई 2024 को शेयर किया गया इसी घटना का यह वीडियो मिला. वीडियो में इसे हुड्डा और शैलजा के समर्थकों के बीच हुए विवाद का बताया गया.

Full View

अंबाला ब्रेकिंग न्यूज के रिपोर्टर राहुल ने भी हमें बताया कि यह वीडियो कांग्रेस समर्थकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद का है. 

गौरतलब है कि हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से शैलजा कुमारी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस सीट पर 25 मई को छठेे चरण के दौरान मतदान होना है. 

Tags:

Related Stories