बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सैनिटरी नैपकिन के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर के दावे से एक वीडियो वायरल है. यूजर इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक बताते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी को घेर रहे हैं.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो फर्जी है. एक स्थानीय कमीडियन रतन रंजन ने सैनिटरी पैड के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर चिपकाकर वीडियो क्रिएट किया था.
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 'माई बहिन मान योजना' के तहत 4 जुलाई 2025 को राज्य की लगभग 5 लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी नैपकिन बांटने की घोषणा की थी. हालांकि इसमें बांटे जाने वाले पैड की पैकिंग में राहुल गांधी की तस्वीर के चलते एनडीए ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
सैनिटरी नैपकिन के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'बिहार चुनाव को देखते हुए महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन बांट रही है कांग्रेस, जिस पर राहुल गांधी की फोटो छपी है. पैड पर भी राहुल गांधी का मुंह लगाया हुआ है. यह बहुत ही अपमानजनक बात है कोई कांग्रेसी जवाब देने का कष्ट करें.' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर बूम ने पाया कि इसे एक कंटेट क्रिएटर ने तैयार किया है. कांग्रेस द्वारा बांटे गए नैपकिन की पैकिंग अलग है.
1- कांग्रेस के सैनिटरी नैपकिन की पैकिंग अलग है
बूम ने पाया कि बिहार कांग्रेस ने 4 जुलाई 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना की शुरुआत की. इस मौके पर कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कांग्रेस की ओर से जारी किए नैपकिन के पैकेट दिखाया जो गुलाबी रंग का है.
हम यह पता लगाने में सक्षम रहे कि वायरल वीडियो में कांग्रेस की योजना का पोस्टर Whisper Choice सैनिटरी नैपकिन के पैकेट पर लगाया गया है जिसमें विशिष्ट नारंगी और हरे रंग की पैकेजिंग भी दिख रही है.
बूम ने बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरवत जहां फातिमा से संपर्क किया जिन्होंने हमें कांग्रेस के सैनिटरी नैपकिन पैकेट की तस्वीर भेजी. इनमें गुलाबी रंग के पैकेट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर छपी हैं. नीचे दोनों के बीच तुलना देखें.
2- रतन रंजन नाम के यूजर ने लगाई थी राहुल की तस्वीर
हमने अपनी जांच में यह भी पाया कि यह वीडियो 5 जुलाई 2025 को वायरल हुआ था, तब एक्स पर कई यूजर ने आरोप लगाया कि यह कथित फेक वीडियो रतन रंजन नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है जो अब डिलीट कर दिया गया. पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें
हमें रतन रंजन के एक्स अकाउंट पर एक यूट्यूबर को दिए गए इंटरव्यू की क्लिप मिली जहां वह स्वीकार कर रहे हैं कि सैनिटरी नैपकिन के अंदर उन्होंने खुद राहुल गांधी की फोटो लगाई थी.
हमें पूरे इंटरव्यू का यूट्यूब लिंक भी मिला जिसमें रिपोर्टर रतन रंजन से सैनिटरी नैपकिन के अंदर राहुल गांधी की तस्वीर चिपकाने पर सवाल कर रहा है. इस दौरान रिपोर्टर 2.22 मिनट पर नैपकिन खोलकर उसमें राहुल गांधी की तस्वीर को हटाते हुए दिखाते हैं.
3 - कांग्रेस ने वीडियो को बताया फेक
बूम से बातचीत में कांग्रेस की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि इस मामले में पार्टी की ओर से एक्शन लिया जा चुका है. उन्होंने बूम को बताया, "इसे गलत इरादे से फैलाया जा रहा है. वायरल वीडियो में पैकेट का रंग नारंगी है जबकि हमारा गुलाबी रंग का है और इसे स्थानीय मैनुफैक्चरिंग यूनिट में महिलाओं द्वारा बनाया गया है.
कांग्रेस नेता ने यह भी बताया कि पार्टी की ओर से बिहार के बेगुसराय और वैशाली जिले में ये यूनिट लगाई गई हैं जहां सैनिटरी नैपकिन बनाए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी वीडियो को फेक करार देते हुए कार्रवाई की जानकारी दी है.