थर्माकोल के बॉक्स में बैठकर नदी पार करते बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर वीडियो को मध्यप्रदेश का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि ये स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्कूल पढ़ने जाते हैं.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. वीडियो इंडोनेशिया के दक्षिण सुमात्रा प्रांत का सितंबर 2021 का है. इसका भारत से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा ?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘थर्माकोल में चढ़ के बच्चे नदी पार करते हैं उसके बाद 2 किलोमीटर चलकर जाते हैं पढ़ने मध्यप्रदेश.’ फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे से वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
वीडियो इंडोनेशिया का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Bangka Pos Official नाम के यूट्यूब चैनल पर 25 सितंबर 2021 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के विवरण में बताया गया कि यह वीडियो 21 सितंबर 2021 में इंडोनेशिया के दक्षिणी सुमात्रा प्रांत का है.
इसी से संकेत लेकर इंडोनेशियाई भाषा में संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया आउटलेट पर न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
सुमात्रा द्वीप के दक्षिणी सुमात्रा प्रांत का वीडियो
Kompas की रिपोर्ट में एक क्षेत्रीय नेता के हवाले से बताया गया कि उनके गांव से होकर बहने वाली नदी पर कोई पुल नहीं है. आमतौर पर कुछ छात्रों को उनके माता-पिता नाव या फिर स्पीड बोट से स्कूल ले जाते हैं. कभी-कभी बच्चे थर्माकोल के बॉक्स पर बैठकर नदी पार करना पसंद करते हैं.
MerdekaDotCom, METRO TV और Tempo की रिपोर्ट में भी यह वीडियो दक्षिणी सुमात्रा का बताया गया है. इन सभी रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी हैं.


