HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पंजाब बाढ़ में मां के शव को बाहर खींचते बच्चे के दावे से वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

बूम ने पाया कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रहने वाली एक कंटेंट क्रिएटर आरती गंगवार ने बनाया था. इसका पंजाब की बाढ़ से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

8 Sept 2025 4:24 PM IST

सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल है, इसे बाढ़ में डूबने से हुई एक महिला के शव को उसके बच्चे द्वारा बाहर खींचने के दावे से शेयर किया जा रहा है. यूजर इसे पंजाब में बाढ़ आने के दौरान की वास्तविक घटना का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि इस स्क्रिप्टेड वीडियो को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रहने वाली एक कंटेंट क्रिएटर आरती गंगवार ने बनाया था, जिसे अब पुलिस ने डिलीट करा दिया है.

गौरतलब है कि पंजाब में भारी बारिश के कारण सभी 23 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है. बाढ़ के कारण लगभग 2000 से ज्यादा गांवों में पानी भर गया है और 1.75 लाख हेक्टेयर में फैली फसलें बर्बाद हो गईं. आपदा में अब तक 46 लोगों की जान जा चुकी है. सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ समेत कई एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. पंजाब में भयावह बाढ़ के इसी संदर्भ में यह वीडियो वायरल है. 

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कितना दर्दनाक मंजर है. एक मासूम कितना हैरान, परेशान है क्योंकि उसकी मां इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी है. इस मासूम को ये इल्म नहीं है कि मेरी मां अभी जिन्दा है या फिर मर चुकी है. अल्लाह बाढ़ पीड़ितों की हिफाजत फरमा, पंजाब प्रांत.’ फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी तरह के दावे से वायरल है.

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल की. हमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रिप्लाई में कुछ यूजर के कमेंट और पोस्ट मिले, जिसमें इसे पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र की एक कंटेंट क्रिएटर आरती गंगवार का स्क्रिप्टेड वीडियो बताया गया.

यूजर ने अपनी पोस्ट में आरती गंगवार के इंस्टाग्राम पर शेयर किये गये इस वीडियो का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया.



हमने आरती गंगवार के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को सर्च किया. हमें आरती के सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे कई वीडियो (यहांयहां और यहां) मिले, जिसमें महिला को उसी ड्रेस में वायरल वीडियो वाली लोकेशन पर देखा जा सकता है. आरती  ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया हुआ है. 

अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने जहानाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई से संपर्क किया. उन्होंने हमसे पुष्टि की कि वीडियो जहानाबाद का ही है, जिसे आरती गंगवार नाम की एक क्रिएटर ने बनाया था.

उन्होंने आगे कहा, “वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे आरती गंगवार की नाम की एक क्रिएटर ने बनाया था. हालांकि देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ के हालातों के कारण वीडियो के गलत संदर्भ में वायरल होने पर उसे डिलीट करवा दिया गया है.”

Tags:

Related Stories