सोशल मीडिया पर एक बच्चे के अपनी मां को सिर पर बल्ला मारने का वीडियो इस दावे से वायरल है कि मोबाइल चलाने से मना करने पर एक बच्चे ने अपनी मां की जान ले ली.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो स्क्रिप्टेड है जिसे शैक्षिक और मनोरंजन के उद्देश्यों से बनाया गया था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा मोबाइल चला रहा है तभी उसकी मां आती है और उसके हाथ से मोबाइल छीन लेती है. बच्चा थोड़ी देर बैठा रहता है. तबतक मां दूसरे कामों में व्यस्त हो जाती है. तभी बच्चा उठता है और अपनी मां के सिर पर बैट से वार कर देता है, जिससे वह बेहोश हो जाती है.
इस वायरल वीडियो वीडियो के आधार पर न्यूज वेबसाइट Republicbharat.com, India.com, मराठी न्यूज वेबसाइट news18marathi.com ने खबर चलाई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'छोटे बच्चों को मोबाइल देने का नतीजा देखो. कैसे इस बच्चे ने अपनी ही मां की जान ले ली. बहुत खतरनाक साबित हो रहा है ये मोबाइल.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब इसके अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें एक फेसबुक पेज पर इसका मूल वीडियो मिला.
लगभग 3 मिनट के इस मूल वीडियो के अंत में डिस्क्लेमर में बताया गया कि यह वीडियो मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया था.
वीडियो के डिस्क्लेमर में बताया गया था, 'यह रील फुटेज केवल जनता को शिक्षित करने और उन्हें यह समझाने के उद्देश्य से पब्लिस किया गया है कि वास्तविक दुनिया की स्थितियां कैसी होंगी. साथ ही इस वीडियो के सभी पात्र जनता को शिक्षित करने के लिए और मनोरंजन के उद्देश्य से हैं.'
बूम पहले भी इस तरह के वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है
बूम ने पहले भी इसी तरह के वीडियो का फैक्ट चेक किया है, जिसमें सीसीटीवी फुटेज की तरह दिखने वाले वीडियो को यूजर ने वास्तविक मानकर शेयर किया था. वास्तव में यह व्यू और शेयर पाने के लिए फेसबुक पेज द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रिप्टेड वीडियो हैं.
इसी क्रम में हमने एक फेसबुक पेज IdeasFactory की पड़ताल की. इस पेज से पहले भी इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो शेयर किए जाते रहे हैं.
इस पेज पर हमें एक दूसरा वीडियो मिला जिसे उसी लोकेशन में शूट किया गया था जिस लोकेशन में वायरल वीडियो है.
जब हमने वायरल वीडियो और IdeasFactory के पेज पर मौजूद दूसरे वीडियो को मिलाया तो हमें उस कमरे में कई मिलती-जुलती एक जैसी चीजें मिली.
हालांकि, IdeasFactory ने अपने फेसबुक पेज से वायरल वीडियो के मूल वीडियो को डिलीट कर दिया है, जिसका आर्काइव लिंक यहां है.