HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

सस्ती शराब की खुलेआम घोषणा दिखाता यह वीडियो दिल्ली का नहीं है

बूम ने पाया वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फ़र्ज़ी है. वीडियो हरियाणा के रोहतक शहर का है

By - Sachin Baghel | 22 July 2022 5:44 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल है जिसमें एक ई-रिक्शा पर शराब की कई ब्रांड की बोतलों की कीमत की लाउडस्पीकर पर घोषणा की जा रही है. साथ ही शराब को सरकारी ठेके से ही खरीदने का आव्हान किया जा रहा है जिससे नकली शराब से बचा जा सके. सोशल मीडिया पर वीडियो को दिल्ली और पंजाब से जोड़कर केजरीवाल और भगवंत मान पर निशाना साधा जा रहा है.  

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने 1 जून से दुकानदारों द्वारा एमआरपी पर दी जाने वाली अधिकतम 25% छूट को असीमित कर करने का फैसला लिया जिससे दुकानदार जितना चाहे उतनी छूट ग्राहक को दे सकता है. इससे पहले भी दिल्ली सरकार ने 3 अप्रैल 2022 से मई 2022 तक के लिए शराब पर 25% तक छूट का नियम लागू किया था जिससे अचानक शराब की दुकानों पर काफ़ी भीड़ बढ़ गई थी.

हालांकि बूम ने पाया वायरल वीडियो हरियाणा के रोहतक से है, दिल्ली अथवा पंजाब से इसका कोई संबंध नहीं है. 

बच्चों की किडनैपिंग का स्क्रिप्टेड वीडियो सच्ची घटना मानकर हो रहा वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'घूमती दिल्ली, झूमती दिल्ली...'


ट्विटर पर यह वीडियो बहुत वायरल है, एक यूज़र ने शेयर करते हुए लिखा है,'ये है नया उड्ता हुआ पंजाब, यहाँ पर अब शराब का प्रचार भी धुआंधार हो रहा है , केजरीवाल पैगवंत मान का फ्री वाला ऊडता पंजाब है'

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो को ध्यान से देखा तो उसमें एक पुलिस का बेरिकेड दिखा जिसपर बहुत धुंधला और अनुमान से हमें रोहतक पुलिस जैसा लगा.इस अनुमान के आधार पर यूट्यूब पर और अधिक स्पष्ट वीडियो के लिए सर्च किया तो कई वीडियो सामने आए. अंबाला ब्रेकिंग न्यूज़ नामक यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई को अपलोड वीडियो में रोहतक पुलिस का बेरिकेड स्पष्ट देखा जा सकता है. 


आगे और सर्च करने पर पंजाब केसरी हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर  15 जुलाई को अपलोड यह वीडियो 'BJP-JJP सरकार में खुलेआम होने लगा शराब का प्रचार, लाउडस्पीकर से रेट में कटौती का दावा' शीर्षक से मिला. वीडियो को रोहतक का बताया गया. 

Full View

इसके बाद हमने न्यूज़ रिपोर्ट खोजी तो जागरण की 15 जुलाई की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार हरियाणा के रोहतक में शराब के सस्ते दामों की मुनादी करना एक ठेकेदार को महंगा पड़ा, आबकारी विभाग ने उसका ठेका सील कर दिया. 


इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो दिल्ली या पंजाब से नहीं है अपितु हरियाणा के रोहतक शहर से है. 

 सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे का पुराना वीडियो ग़लत दावे से वायरल

Tags:

Related Stories