HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

अमित मालवीय ने बांग्लादेश के वीडियो को कोलकाता कैंडल मार्च का बताया

बूम ने पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश के उत्तरा में शूट किया गया था. बूम से इस वीडियो को शूट करने वाले फोटोग्राफर ने भी इसकी पुष्टि की.

By - Jagriti Trisha | 5 Sep 2024 12:09 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक जनसैलाब का स्काईशॉट वीडियो वायरल है. इसमें भीड़ के हाथों में कैंडल देखी जा सकती है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह कोलकाता रेप और हत्या मामले के खिलाफ सड़कों पर उतरी भीड़ का वीडियो है.

बूम ने पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो को कोलकाता में नहीं बल्कि बांग्लादेश के ढाका स्थित इलाके उत्तरा में शूट किया गया था. इस वीडियो को शूट करने वाले फोटोग्राफर ने भी इसकी पुष्टि की.

गौरतलब है कि 9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस केस का मुख्य अभियुक्त संजय रॉय फिलहाल जेल में है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. वहीं सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को करप्शन के मामले में 16 दिनों की पूछताछ के बाद 2 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस दिल दहला देने वाली घटना से लोग आक्रोशित हैं. महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. इस मामले में महीने भर बाद भी पश्चिम बंगाल में लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. 

कोलकाता में बीते बुधवार की शाम (4 सितंबर) को लोगों ने रात को अपने-अपने घरों की लाइट बंद कर सड़क पर कैंडल मार्च निकाला. बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. उन्होंने इस विरोध को 'लेट देयर बी लाइट, लेट देयर बी जस्टिस' का नाम दिया. कोलकता में 4 सितंबर को किए गए विरोध प्रदर्शन से जोड़कर बांग्लादेश के वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 

वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में एक गीत भी सुना जा सकता है. यह गीत है प्रख्यात बंगाली कवि द्विजेंद्रलाल रॉय की 'धोनो धन्नो पुष्पे भोरा'. 

वीडियो एक्स और फेसबुक बड़े पैमाने पर वायरल है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इसको शेयर करते हुए इसे कोलकाता का बताया. हालांकि उन्होंने यह पोस्ट अब डिलीट कर दिया है.

[मूल टेक्स्ट: Last night, West Bengal erupted in #JusticeForRGKar protest with Dwijendralal Ray’s patriotic classic, ‘Dhana Dhanyo Pushpe Bhora’:

এমন দেশটি কোথাও খুঁজে পাবে নাকো তুমি, ও সে, সকল দেশের রাণী, সে যে আমার জন্মভূমি, সে যে আমার জন্মভূমি, সে যে আমার জন্মভূমি।

You will not find such a country anywhere. And she, queen of all lands, she who is my native land, That is my native land, that is my native land.]


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा और लिखा, 'कलकत्ता से कल रात का दृश्य है. बंगाल चल पड़ा है सत्य के रास्ते पर. बंगालियों का स्वाभिमान जाग चुका है. इस जनसैलाब के आगे दीदी के भ्रष्ट सिस्टम को नतमस्तक होना ही पड़ेगा....'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक: वीडियो बांग्लादेश का है

वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इसे बांग्लादेश का बताया था. इससे हमें अंदेशा हुआ कि इसके साथ किया जा रहा दावा गलत है.

आगे हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें एक्स पर 9 अगस्त का शेयर किया गया यह वीडियो मिला. पोस्ट में इसके साथ-साथ इसी इवेंट का एक अन्य वीडियो भी था. इन्हें शेयर करते हुए बांग्लादेशी यूजर ने लिखा. 'उत्तरा फ्रेंड्स क्लब में आज मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान गाया गया.' 


आगे हमें कीवर्ड सर्च की मदद से इस स्काईशॉट वीडियो को शूट करने वाले तमजीद इस्लाम जिहान के इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी यह वीडियो मिला. 9 अगस्त को शेयर किए इस वीडियो में इसे उत्तरा में आयोजित कैंडल मार्च का बताया गया था. 


फोटोग्राफर ने वीडियो को ढाका के उत्तरा का बताया

बूम बांग्लादेश ने जिहान से संपर्क किया. जिहान ने इसकी पुष्टि की कि यह फुटेज उन्होंने ढाका के उत्तरा में शूट किया था.

उन्होंने बूम बांग्लादेश को बताया, "मैंने ड्रोन की मदद से वीडियो को शूट किया है. यह 9 अगस्त 2024 को उत्तरा के सेक्टर 3 में फ्रेंड्स क्लब ग्राउंड में शहीदों की याद में आयोजित कैंडल मार्च का है."

उन्होंने कहा, "धोनो धन्ने पुष्पे भोरा' गीत को वीडियो में डिजिटल रूप से जोड़ा गया था, हालांकि इसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी गाया था." बता दें कि यह गीत बांग्लादेश में कोटा सिस्टम के खिलाफ लड़ने वालों छात्र-युवाओं के लिए एंथम सॉन्ग बन गया था. 

बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट एनटीवी न्यूज पर भी 9 अगस्त 2024 को हुई इस श्रद्धांजलि सभा की कवरेज देखी जा सकती है.

(अतिरिक्त रिपोर्टिंग: तौसीफ अकबर, बूम बांग्लादेश)

Related Stories