HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

दिल्ली में बकरीद पर कुर्बानी के लिए बंधी गाय के गलत दावे से वीडियो वायरल

दिल्ली पुलिस ने कुर्बानी के लिए सड़क पर गाय बांधने के दावे को झूठा और निराधार बताया है.

By -  Rohit Kumar |

10 Jun 2025 5:57 PM IST

बकरीद के मौके पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कुर्बानी के लिए सड़क पर गाय बांधने के गलत दावे से वीडियो वायरल है. 

बूम ने पाया कि दिल्ली पुलिस ने वायरल दावे का खंडन किया है. वहीं गाय के मालिक मोहम्मद सगीर ने भी बूम को बताया कि उन्होंने घरेलू उद्देश्य से मवेशी पाले हैं और वह सुरक्षित हैं.

सोशल मीडिया पर क्या है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर यह वीडियो वायरल है. सुदर्शन न्यूज ने भी अपने एक्स हैंडल पर यही वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि सरकार के आदेश के बावजूद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में गायों को कुर्बानी के लिए खुलेआम बांधकर रखा गया है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बछड़े की कुर्बानी दावा गलत है. बूम को गाय के मालिक ने बताया कि उन्होंने घरेलू उद्देश्य से गाय भैंस पाली हुई हैं.


1. वायरल दावा गलत है

दावे से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च करने पर बूम को India First Reports और Online news india यूट्यूब चैनल पर घटना की वीडियो रिपोर्ट मिलीं. रिपोर्ट से पता चला कि मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कॉलोनी का है जहां गाय मालिक मोहम्मद सगीर के सड़क पर एक बछड़ा बांधने का वीडियो वायरल हुआ था. दोनों चैनल से बातचीत में वायरल दावे का खंडन करते हुए घर में बंधी गाय और उसका बछड़ा दिखाया.

 
2. पुलिस ने बछड़ा घर पर बांधने के लिए कहा था

बूम से बातचीत में मोहम्मद सगीर ने बताया कि उन्होंने घरेलू उद्देश्य से गायें पाली हैं. उन्होंने कहा, "यह बकरीद के दिन की बात है. हमारे पास एक गाय और एक भैंस है. गाय का बछड़ा घर के बाहर बंधा था. इस पर दो पुलिसकर्मी आए तो उन्होंने इसे घर के अंदर ले जाने को कहा. इसके बाद वे चले गए. गाय और बछड़ा अभी भी घर में सुरक्षित हैं. वह कुर्बानी के लिए नहीं था."

3. वायरल दावे पर पुलिस का खंडन  

हमें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रिप्लाई में DCP नॉर्थ ईस्ट का एक एक्स पोस्ट मिला, जिसमें कहा गया कि ईद के मौके पर गाय के बछड़े की कुर्बानी का दावा झूठा और निराधार है. पोस्ट में बताया गया, 'श्री राम कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद सगीर के पास गाय और भैंसे हैं.  वीडियो में दिख रहा बछड़ा सुरक्षित पाया गया है.’ यह पोस्ट 7 जून को दोपहर 3 बजे शेयर किया गया था.

एक अन्य एक्स पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने सगीर के घर पर बंधे बछड़े की तस्वीर भी शेयर की.

4. ईद पर दिल्ली सरकार की एडवाइजरी

बकरीद के लिए दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसके तहत गाय, बछड़े, ऊंट और अन्य प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर पूरी तरह रोक लगाई गई थी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों जैसे सड़क, गली या किसी खुली जगह पर भी कुर्बानी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. 

Tags:

Related Stories