सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिखाया गया है कि मां दुर्गा के पंडाल पर बुर्का पहन कर आई एक महिला को पुजारी पूजा करने से रोकता है. इस पर महिला अपना बुर्का उतार देती है और फिर पूजा करने लगती है.
यूजर्स इसे मुस्लिम महिला की मां दुर्गा के प्रति भक्ति और श्रद्धा बताते हुए वास्तविक मान रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. इसे संजना गलरानी नाम की एक कंटेट क्रिएटर ने अक्टूबर 2024 में बनाया था. उनके फेसबुक अकांउट पर इस तरह के कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं.
बूम ने इससे पहले भी संजना गलरानी के द्वारा बनाए गए ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो पर फैक्ट चेक किया है.
एक वेरीफाइड एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वीडियो अवश्य देखें, वीडियो पश्चिम बंगाल से है. एक मुस्लिम महिला की मां दुर्गा के प्रति इस श्रद्धा और आस्था पर कमेंट में अपनी राय अवश्य व्यक्त करें.'
कई अन्य यूजर (आर्काइव लिंक) ने भी इसी दावे से यह वीडियो शेयर किया.
"नारी तू नारायणी"
— Ujjaval Tiwari (@Ujjaval4JNP) October 11, 2024
वीडियो पश्चिम बंगाल से है, इस मुस्लिम महिला को पता है औरते सिर्फ विस्तार मात्र नहीं हैं।
एक मुस्लिम महिला की मां दुर्गा के प्रति इस श्रद्धा और आस्था पर कमेंट में अपनी राय अवश्य व्यक्त करें। pic.twitter.com/k4GNCnmT0M
फैक्ट चेक : वायरल वीडियो स्क्रप्टेड है
मुस्लिम महिला द्वारा हिंदू देवी मां दुर्गा की पूजा करने का दावा गलत है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें संजना गलरानी नाम के फेसबुक अकाउंट पर 10 अक्टूबर 2024 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला.
वीडियो पोस्ट के कैप्शन में एक डिस्क्लेमर के रूप में लिखा गया, "वीडियो देखने के लिए धन्यवाद. कृपया ध्यान रखें कि इस पेज पर ऐसे स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी वीडियो और भी हैं. यह लघु फिल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्य के लिए हैं. इस वीडियो में दिखाए गए पात्र भी केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्य के लिए हैं."
(मूल टेक्स्ट: Disclaimer: Thank you for watching! Please be aware that this page features scripted dramas and parodies as well. These short films are for entertainment & educational purposes only! Characters in this video are for entertainment and educational purposes.)
वीडियो के आखिर में भी ऐसा ही एक डिस्क्लेमर लगाया है, जिसका हिंदी अनुवाद है- "यह रील लाइफ विडियो फुटेज केवल लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिश किया गया है ताकि उन्हें यह समझाया जा सके कि वास्तविक दुनिया की परिस्थितियां कैसी होंगी. वीडियो में दिखाए गए सभी पात्र शैक्षिक उद्देश्य के लिए हैं."
Sanjjanaa Galrani के फेसबुक अकाउंट के अनुसार, वह एक एक्ट्रेस हैं. उनके पेज पर इस तरह के कई अन्य स्क्रिप्टेड वीडियो भी अपलोड किए गए हैं. पेज पर अपलोड किए गए वीडियो में एक खास तरह का फॉर्मेट फॉलो किया गया है, जिससे ये सीसीटीवी फुटेज की तरह नजर आते हैं.