एक घर पर लाठी डंडों से हमला करती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चैनपुर में राजपूत और भूमिहार जाति समुदाय द्वारा कुशवाहा समाज के एक घर पर बुरी तरह से हमला किया गया.
बूम ने जांच में पाया कि यह दावा गलत है. यह वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए एक विवाद का है. जून 2025 में पानी की पाइपलाइन को लेकर हुए एक विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया था.
गौरतल है कि बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. बिहार के चैनपुर में भी आज ही मतदान है.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिहार विधानसभा के दौरान, चैनपुर में राजपूत जाति के समुदाय द्वारा, एक कुशवाहा के घर पर किस तरह हमला किया जा रहा है. आजकल. दलित और कुशवाहा को ही लोग क्यों टारगेट कर रहे हैं? दुख का विषय है.’
फेसबुक पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, बिहार में चुनाव के दौरान पिछड़ा वर्ग समुह के एक कुशवाहा के घर पर हमला करते समान्य वर्ग समूह की भुमिहार जाति क्योंकि बिहार में भाजपा और भूमिहार हार रही है.'
पड़ताल में क्या मिला?
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी शामिल हैं.
न्यूज18 हिंदी की 16 जून 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के करणीसर गांव में पानी की पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. एक पक्ष अपने घर तक पाइपलाइन लगवाना चाहता था, जबकि दूसरा पक्ष पाइपलाइन से पानी लीक होने और गली में कीचड़ फैलने को लेकर विरोध कर रहा था. इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों, पथराव और फायरिंग तक हो गई.
रिपोर्ट में बताया गया कि हथियारों से लैस लगभग 50 लोगों ने एक पक्ष पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल भी हो गए. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण में ली, मामले की जांच शुरू की और सात लोगों को हिरासत में लिया.
पॉलीटिकल पंचायत नाम के स्थानीय यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को दिखाते हुए बताया गया कि गांव में दो पक्षों के बीच पिछले कुछ दिन से यह विवाद चल रहा था. चैनल पर हनुमानगढ़ की डीएसपी मीनाक्षी की एक बाइट भी है, जिसमें वह बताती हैं कि सिंचाई पानी पाइपलाइन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पहुंची. एक पक्ष की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, 7 लोगों को गिरफ्तार कर मामले पर आगे कार्रवाई की जा रही है.
दैनिक भास्कर पर इस घटना की रिपोर्ट को देखा जा सकता है.


